एलुरु में फैली रहस्यमयी बीमारी की जांच में जुटी दिल्ली के एम्स की टीम ने अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक टीम ने मरीजों के खून की जांच की है। उनकी जांच के नतीजों में संभावना जताई गई है कि लेड और निकेल धातु के कण मरीजों के शरीर में पानी या दूध के जरिए पहुंचे हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि एलुरु में शनिवार से अब तक कम से कम 550 लोग इस रहस्यमयी बीमारी से ग्रस्त हो चुके हैं। इस समय सिर्फ 84 लोगों का ही अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों को मुताबिक उन्हें भी जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी। आपको बता दें कि अब तक इस बीमारी से एक शख्स की मौत हुई है। लेकिन अजीब बीमारी के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।
एलुरु के सरकारी अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉ. एवी मोहन के मुताबिक उन लोगों की तरफ से दिल्ली एम्स को भेजे गए मरीजों के सैंपल साइज कम थे, लेकिन उनके नतीजे मरीजों के खून में लेड और निकल जैसे भारी धातु मिले हैं। हमने कुछ और सैंपल भेजे हैं, उनके नतीजों का इंतजार है।