स्वास्थ्य मंत्री अल्ला काली कृष्णा ने प्रभावित गांव का दौरा किया
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीमारी से ग्रसित मरीजों को राज्य के एलुरू स्थित सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अल्ला काली कृष्णा ने प्रभावित गांव का दौरा किया और लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गांव में मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। इसके साथ ही डॉक्टरों की कई टीम भी गांव में पहुंचकर लोगों का चेकअप कर रही हैं। मेडिकल डिपार्टमेंट इस बीमारी से ग्रसित लोगों से पर पैनी नजर बनाए हुए है। आपको बता दें कि इस बीमारी से पहले बीते दिसंबर में भी एलुरू मेें एक रहस्यमयी बीमारी ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था।
पुणे: सीरम इंस्टीट्यूट प्लांट में लगी आग से 5 की मौत, जानिए कितनी सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन?
डॉक्टरों ने एलुरू से नमूने इकठठ्ठा किए
यही वजह है कि एक महीने पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन, एम्स, एनआईएन, एनआईवी, एनसीडीसी और आईआईसीटी विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने एलुरू से नमूने इकठठ्ठा किए थे। हालांकि डॉक्टर इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं जुटा पाए थे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी के दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी, जिसके तहत रोजाना लाखों लोगों को टीका लगाया जा रहा है। हालांकि शुरुआती चरण में कोरोना वैक्सीन के लिए हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स का चयन किया गया है, जिसके बाद वैैक्सीनेशन अभियान का विस्तार किया जाएगा और देश के प्रत्येक नागरिक को टीका लगाया जाएगा।