अमृतसर रेल हादसा: सामने आया ड्राइवर का लिखित बयान, ब्रेक लगाने पर भी नहीं रुकी थी ट्रेन
पंजाब: अमृतसर चौरा बाजार मार्ग पर फिर शुरू हुआ ट्रेनों का आवागमन, 59 लोगों की हुई थी मौत
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही फंदे पर लटके शख्स की तस्वीरों के अलावा, ड्राइवर अरविंद कुमार की ओर से हादसे के बारे में दी गई सभी जानकारियों को ड्राइवर का सूइसाइड नोट बताकर शेयर किया जा रहा है। इन तस्वीरों में जो शख्स फंदे से लटका हुआ उसने पिंक कलर की शर्ट पहन रखी है। घटनास्थल पर पुलिसकर्मी भी खड़े हुए दिखाई दिए जा रहे हैं। यहां ट्रेन ड्राइवर की सुसाइड का दावा करने वाले लोगइस हादसे के लिए नेताओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
अमृतसर हादसा: दोनों ट्रेनों में थी यह खास तकनीक, ड्राइवर करता इस्तेमाल तो बच जाती लोगों की जान
अमृतसर रेल हादसा: मरते-मरते भी कई कइयों की जान बचा गया ‘रावण’, मां ने कहा बेटे पर गर्व
वहीं, मामले की पड़ताल में पता चला है कि तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा शख्स ट्रेन का ड्राइवर नहीं है। ट्रेन का ड्राइवर तो फिलहाल हादसे की स्वतंत्र जांच कर रही पंजाब रेलवे की हिरासत में है। इसके साथ ही अमृतसर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर अमृत सिंह ने ड्राइवर की सुसाइड की खबरों को गलत बताया है।