Pakistan में गिरफ्तार किए गए Indian High Commission के दोनों अधिकारियों को छोड़ा गया
दरअसल, दिल्ली सरकार ने यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के बाद लिया। इस क्रम में रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच एक बैठक भी हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली में हर रोज 10 हजार कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। जबकि यह छह दिन बाद यह क्षमता बढ़ाकर 15 हजार कर दी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में सभी लैब अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करें और अपने परीक्षण क्षमता को बढ़ाएं।
Railway Board Chairman बोले- Shramik Special Trains से 60 लाख Migrant Workers को घरों तक पहुंचाया
India-Nepal Tension: पर बोले Rajnath Singh- हमारा ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता, कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती
इसके साथ ही यह भी कहा गया कि लैबोरेटरी को सैंपल कलेक्ट करते समय आईसीएमआर के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। किसी भी व्यक्ति का सैंपल आईटी पीसीआर एप के बिना नहीं लिया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना सैंपल की जांच करने के लिए कुल 42 लैब हैं, जिसमें से 18 सरकारी और 24 निजी हैं।