तौकते के अगले 24 घंटों में और तेज होने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की ओर से बताया गया कि पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर तौकते के अगले 24 घंटों में और तेज होने की संभावना है। चक्रवात के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढऩे और 17 मई की शाम को गुजरात तट पर पहुंचने और 18 मई की सुबह के आसपास पोरबंदर और महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है।
कोविड प्रोटोकॉल के बीच खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, नया होगा दर्शन करने का तरीका
उत्तर की ओर बढ़ा चक्रवात
आईएमडी के अनुसार पिछले 6 घंटों की बात करें तो चक्रवात इस दौरान लगभग 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ा है। तौकाते रविवार को सुबह 5.30 बजे पूर्वी मध्य अरब सागर पर अक्षांश 15.0 डिग्री उत्तर और देशांतर 72.7 डिग्री पूर्व, पंजिम से लगभग 130 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था। गोवा, मुंबई से 450 किमी दक्षिण में, वेरावल (गुजरात) से 700 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और कराची (पाकिस्तान) से 840 किमी दक्षिण-पूर्व में है।
Plasma Therapy नहीं कोरोना के इलाज में कारगर, गाइडलाइन से हटा सकती है सरकार
15 मछुआरों के लापता होने की खबर
वहीं, कोझीकोड के बेपोर बंदरगाह से 15 मछुआरों के लापता होने की खबर सामने आई है; ये मछुआरे पांच मई को समुद्र में उतरे थे। सभी मछुआरे तमिलनाडु के मूल निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार 5 मई को बेपोर के तट से रवाना हुई ‘अजमीर शा’ नाव लापता है। इसके साथ ही नाव पर सवार मछुआरों की भी कोई खबर नहीं है।