scriptलद्दाख के फॉरवर्ड पोस्ट पर राजनाथ सिंह बोले – भारत की एक इंच जमीन कोई छू नहीं सकता | Amidst border dispute Rajnath Singh will reach Ladakh today LAC and LOC to visit | Patrika News
विविध भारत

लद्दाख के फॉरवर्ड पोस्ट पर राजनाथ सिंह बोले – भारत की एक इंच जमीन कोई छू नहीं सकता

पांच मई को LAC पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध के बाद रक्षा मंत्री की Ladakh की पहली यात्रा है।
दो दिवसीय यात्रा दौरान रक्षा मंत्री Border Area का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे।
रक्षा मंत्री दर्शन के लिए Amarnath Mandir भी जा सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी तैयारी कर ली है।

Jul 17, 2020 / 04:16 pm

Dhirendra

Rajnath Singh

पांच मई को LAC पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध के बाद रक्षा मंत्री की Ladakh की पहली यात्रा है।

नई दिल्ली। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अपने दो दिवसीय लद्दाख (Ladakh) और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के दौरे पर लेह के बाद अब पैंगोंग पहुंच गए हैं। रक्षा मंत्री के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद हैं। लेह पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंने का काम शुरू कर दिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1283968303988277250?ref_src=twsrc%5Etfw
सीमा पर चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री की पहली यात्रा है। राजनाथ सिंह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ( LAC ) और लाइन ऑफ कंट्रोल ( Loc ) का दौरा करेंगे।

वह चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर तैयारियों का जायजा लेंगे। इस बात की भी संभावना है कि वो अमरनाथ ( Amarnath ) की भी यात्रा कर सकते हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वे पैंगोंग त्सो झील के पास लुकुंग पोस्ट पर जाएंगे। लेकुंग पोस्ट झील के उत्तर पश्चिमी हिस्से में है और फ़िंगर 4 से सड़क से लगभग 43 किलोमीटर की दूरी पर है जहां भारत और चीन ( India-China ) के सैनिकों ने विघटन की प्रक्रिया शुरू की है।
कर्नाटक के मंत्री श्रीरामुलु बोले – कोरोना से अब भगवान ही बचा सकते हैं, जवाब में शिवकुमार ने साधा निशाना

पैंगोंग त्सो पहुंचने से पहले वह पैरा ट्रूपर्स का दौरा करेंगे और उनकी संचालन क्षमता देखेंगे। जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह लुकुंग पोस्ट पर आखिरी बार 2016 में गए थें। जब वह गृह मंत्री थे उस समय भी उन्होंने सभी मौसम BOP का दौरा किया और कमीशन किया।
दो दिवसीय यात्रा के तहत रक्षा मंत्री आज दोपहर तक घाटी में जमीनी स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर ( Shrinagar ) पहुंचेंगे। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि रक्षा मंत्री दर्शन के लिए अमरनाथ मंदिर भी जा सकते हैं और पहले से ही इसकी व्यवस्था भी कर ली गई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि यह यह पक्का नहीं है लेकिन अगर वो दर्शन करना चाहेंगे तो हमने व्यवस्था कर ली है। इस वर्ष यात्रा कोरोना वायरस के कारण 10 दिनों के लिए हो रही है।
Delhi High Court : थरूर के सवालों का जवाब दाखिल करे पुलिस, Sunanda के ट्वीट को सुरक्षित रखने की मांग

इस बार राजनाथ सिंह की घाटी की यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले दो महीनों में घाटी में बहुत हिंसा हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सिंह घाटी ( Kashmir Valley ) में जमीनी हालात की समीक्षा करेंगे। एक अधिकारी ने खुलासा किया वह श्रीनगर में रात में रुकेंगे और शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
आपको बता दें कि मई महीने के बाद से ही भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी। हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुए समझौते के आधार पर अब सीमा से सेनाओं को हटाने का काम चल रहा है। चीन की सेना गलवान ( Galwan Valley ) , गोगरा और हॉट स्प्रिंग से पीछे हट चुकी है। पैंगोंग और डेपसांग के मुद्दे पर अभी सेना को पीछे हटना है।
इससे पहले जुलाई के पहले हफ्ते में ही राजनाथ सिंह को लेह जाना था, लेकिन तब अचानक उनका दौरा रद्द हो गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लेह पहुंच गए थे।

पीएम मोदी ने नीमू पोस्ट पर सेना के जवानों से मुलाकात की थी और चीन को कड़ा संदेश दिया था। पीएम की ओर से कहा गया था कि अब विस्तारवाद का युग खत्म हो गया है और अब विकासवाद का युग चल रहा है।

Hindi News / Miscellenous India / लद्दाख के फॉरवर्ड पोस्ट पर राजनाथ सिंह बोले – भारत की एक इंच जमीन कोई छू नहीं सकता

ट्रेंडिंग वीडियो