दिल्ली में ब्लैक आउट के आसार, पॉवर प्लांट के पास केवल दो दिन का कोयला स्टॉक
अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अनुसार सुबह में हुई तेज बारिश की वजह से काफी देर से यात्रा शुरू हो सकी। एसएएसबी के प्रवक्ता ने बताया कि बालटाल मार्ग से 1,316 श्रद्धालु और पहलगाम से 60 श्रद्धालुओं ने ही यात्रा शुरू की। बता दें कि 3,000 श्रद्धालुओं का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच बालटाल और पहलगाम पहुंच गया था। दरअसल, उत्तर और दक्षिण कश्मीर के दोनों मार्गो पर खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा गुरुवार को घंटों बाधित रहने के बाद दोपहर में मौसम सुधरने पर दोबारा शुरू की गई थी।
सरदार पटेल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के सैफुद्दीन सोज, एंकर को कहा जाहिल और दल्ला
अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को उत्तर कश्मीर के बालटाल आधार शिविर से गुफा मंदिर की तरफ जाने की इजाजत दी थी। इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि गुफा मंदिर जाने वाले बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों पर तड़के सुबह से ही बारिश हो रही है। सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। मौसम में सुधार होने तक उन्हें आगे नहीं बढ़ने की सलाह दी गई है। जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से कुल 3,425 तीर्थयात्री दो जत्थों में रवाना हुए। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था तड़के 3.55 बजे और दूसरा जत्था 4.20 पर रवाना हुआ था। पुलिस ने कहा कि गुरुवार को रवाना हुए जत्थे में 2,679 पुरुष, 592 महिलाएं, तीन बच्चे और 151 साधु शामिल हैं।