80 से 90 की दशक में दिए मशहूर विज्ञापन
यूं तो एलेक पदमसी ने एक से बढ़कर एक विज्ञापन बनाकर इस इंडस्ट्री को अपनी दीवाना बना दिया। उनके विज्ञापन लोगों के जुबां ऐसे चढ़े की उत्पाद भी हाथों हाथ बिकने लगे। फिर चाहे वो लिरिल गर्ल का विज्ञापन हो या फिर कोई और हर विज्ञापन अपनी अलग छाप छोड़ गया। 80 से 90 का दशक उनके बेजोड़ विज्ञापनों की मिसाल बना। उन्होंने आधुनिक भारत में विज्ञापन के स्तर को एक नई ऊंचाई दी, इस वजह से ही उन्हें विज्ञापन क्षेत्र में पितृपुरुष भी कहा जाता है।
इन विज्ञापनों ने दी अलग पहचान
पांच मशहूर विज्ञापन आज भी कई लोगों की स्मृतियों में ताजा होंगे। इससे पहले बात करते हैं लिरिल के साथ देश में पहली बार नींबू की खुशबू वाला कोई साबुन लॉन्च किया गया था। इसे बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान लीवर इसे एक अलग पहचान देना चाहती थी। एलेक पदमसी झरने के नीचे नहाती एक लड़की का आइडिया लेकर आए। मॉडल कैरन ल्यूनेल के साथ इस विज्ञापन की शूटिंग महाराष्ट्र के खंडाला और तमिलनाडु के कोडाइकैनाल में हुई। इसके बाद तो लिरिल गर्ल विज्ञापन की दुनिया का एक चर्चित शब्द बन गया। इसके बाद हमारा बजाज तो हर किसी को बखूबी याद होगा। जी हां बजाज का यह विज्ञापन भी ‘आल टाइम क्लासिक्स’ की श्रेणी में आता है। इसने बजाज स्कूटर की ख्याति घर-घर में पहुंचा दी थी।
सर्फ की ललिता जी वाला विज्ञापन भी एलेक के दिमाग की ही उपज थी। इस विज्ञापन ने भी घर-घर में अपनी ऐसे घुसपैठ की कि हर कोई बस इसी उत्पाद का दीवाना होग या। एमआरएफ का विज्ञापन और चेरी ब्लॉसम जैसे एड ने एलेक को इस इंडस्ट्री का बादशाह बना दिया।