scriptहमारा बजाज और लिरिल गर्ल जैसे बेजोड़ विज्ञापन बनाने वाले एलेक पदमसी का निधन, 90 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस | alyque padamsee died at the age of 90 give so many popular add | Patrika News
विविध भारत

हमारा बजाज और लिरिल गर्ल जैसे बेजोड़ विज्ञापन बनाने वाले एलेक पदमसी का निधन, 90 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

हमारा बजाज और लिरिल गर्ल जैसे बेजोड़ विज्ञापन बनाने वाले एलेक पदमसी का निधन, 90 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Nov 17, 2018 / 03:21 pm

धीरज शर्मा

padamsee

हमारा बजाज और लिरिर गर्ल जैसे बेजोड़ विज्ञापन बनाने वाले एलेक पदमसी का निधन, 90 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। विज्ञापन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जाने माने एड गुरु एलेक पदमसी का निधन हो गया। 90 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। पदमसी को आधुनिक भारतीय विज्ञापन जगत का पितृपुरुष भी कहा जाता था। विज्ञापन एजेंसी लिंटास उनकी अगुवाई में देश की शीर्ष एजेंसी बनी। एलेक पदमसी ने कई चर्चित विज्ञापन बनाए।
https://twitter.com/ANI/status/1063676962353438720?ref_src=twsrc%5Etfw

80 से 90 की दशक में दिए मशहूर विज्ञापन
यूं तो एलेक पदमसी ने एक से बढ़कर एक विज्ञापन बनाकर इस इंडस्ट्री को अपनी दीवाना बना दिया। उनके विज्ञापन लोगों के जुबां ऐसे चढ़े की उत्पाद भी हाथों हाथ बिकने लगे। फिर चाहे वो लिरिल गर्ल का विज्ञापन हो या फिर कोई और हर विज्ञापन अपनी अलग छाप छोड़ गया। 80 से 90 का दशक उनके बेजोड़ विज्ञापनों की मिसाल बना। उन्होंने आधुनिक भारत में विज्ञापन के स्तर को एक नई ऊंचाई दी, इस वजह से ही उन्हें विज्ञापन क्षेत्र में पितृपुरुष भी कहा जाता है।

इन विज्ञापनों ने दी अलग पहचान
पांच मशहूर विज्ञापन आज भी कई लोगों की स्मृतियों में ताजा होंगे। इससे पहले बात करते हैं लिरिल के साथ देश में पहली बार नींबू की खुशबू वाला कोई साबुन लॉन्च किया गया था। इसे बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान लीवर इसे एक अलग पहचान देना चाहती थी। एलेक पदमसी झरने के नीचे नहाती एक लड़की का आइडिया लेकर आए। मॉडल कैरन ल्यूनेल के साथ इस विज्ञापन की शूटिंग महाराष्ट्र के खंडाला और तमिलनाडु के कोडाइकैनाल में हुई। इसके बाद तो लिरिल गर्ल विज्ञापन की दुनिया का एक चर्चित शब्द बन गया। इसके बाद हमारा बजाज तो हर किसी को बखूबी याद होगा। जी हां बजाज का यह विज्ञापन भी ‘आल टाइम क्लासिक्स’ की श्रेणी में आता है। इसने बजाज स्कूटर की ख्याति घर-घर में पहुंचा दी थी।

सर्फ की ललिता जी वाला विज्ञापन भी एलेक के दिमाग की ही उपज थी। इस विज्ञापन ने भी घर-घर में अपनी ऐसे घुसपैठ की कि हर कोई बस इसी उत्पाद का दीवाना होग या। एमआरएफ का विज्ञापन और चेरी ब्लॉसम जैसे एड ने एलेक को इस इंडस्ट्री का बादशाह बना दिया।

Hindi News / Miscellenous India / हमारा बजाज और लिरिल गर्ल जैसे बेजोड़ विज्ञापन बनाने वाले एलेक पदमसी का निधन, 90 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

ट्रेंडिंग वीडियो