scriptलंगर से GST हटाने पर पीएम मोदी से मिले अकाली दल के नेता, जताया अाभार | Akali Dal leaders met PM Modi after rolled back decision GST on langer | Patrika News
विविध भारत

लंगर से GST हटाने पर पीएम मोदी से मिले अकाली दल के नेता, जताया अाभार

लंगर पर लगे GST को हटाने के बाद सिख समुदाय खुश है।

Jun 08, 2018 / 04:14 pm

Prashant Jha

akali dal leaders, pm modi

लंगरों पर से GST हटने के बाद पीएम मोदी से मिले अकाली दल के नेता, जताया अभार

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से लंगर पर लगाए गए जीएसटी को वापस लेने के फैसले के बाद सिख समुदाय में प्रसन्नता का माहौल है। सिख समुदाय भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अकाली दल के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मिला और उनका आभार जताया। हरसिमरत कौर और सुखबिंदर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सुखबीर बादल ने जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई और किसानों की हालत पर भी चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान पीएम मोदी को गुरुद्वारा की एक किताब भी भेंट की।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जाएंगे चीन, शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में लेंगे हिस्सा

https://twitter.com/ANI/status/1005003617739272193?ref_src=twsrc%5Etfw
सिख समुदाय में था रोष

गौरतलब है कि लंगर पर लगे जीएसटी को लेकर सिख समुदाय में भारी रोष था। देशभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था। समुदाय के लोग लंगर से जीएसटी हटाने की मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने लंगर से जीएसटी वापस लेने का फैसला किया।
लंगर और प्रसाद को जीएसटी दायरे में लाने पर हुई थी आलोचना

गौरतलब है कि लंगर और प्रसाद पर पहले कोई टैक्स नहीं लगता था। लेकिन 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद लंगर और प्रसाद को इस दायरे में रखा गया। इनपर जीएसटी लगने से मोदी सरकार को आलोचना झेलनी पड़ रही थी। सरकार ने इसे देखते हुए इसे हटाने का फैसला किया । सरकार के इस फैसले से गुरुद्वारों और मंदिरों समेत धार्मिक संस्थानों को बड़ी राहत मिली है।
ये वस्तुएं जीएसटी के दायरे से बाहर

जीएसटी के अंतर्गत दूध, अंडे, नमक, ताजी सब्जियां, फल, गर्भनिरोधक, जैविक खाद, मिट्टी के बर्तन, बिंदी, चूड़ी, कांच की चूड़ियां, हैंडलूम, सुनने की मशीन, हाथ से बने संगीत उपकरण को जीएसटी के अंतर्गत छूट दी गई है। जीएसटी में कुल सात फीसदी सामान को कर से छूट दी गई है।

Hindi News / Miscellenous India / लंगर से GST हटाने पर पीएम मोदी से मिले अकाली दल के नेता, जताया अाभार

ट्रेंडिंग वीडियो