scriptकश्मीर-पंजाब में हवाई सेवाएं रद्द, कई एयरपोर्टस पर हाई अलर्ट | Air Services canceled in Kashmir-Punjab, High alert on many airports | Patrika News
विविध भारत

कश्मीर-पंजाब में हवाई सेवाएं रद्द, कई एयरपोर्टस पर हाई अलर्ट

अमृतसर एयरपोर्ट से सारी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द
लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाईअलर्ट पर हैं
पाकिस्तान ने भी अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों को रोका

Feb 27, 2019 / 01:58 pm

Shivani Singh

plan

कश्मीर-पंजाब में हवाई सेवाएं रद्द, कई एयरपोर्टस पर हाई अलर्ट

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ओर से मंगलवार को नियंत्रण रेखा पार कर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के एक दिन बाद पाकिस्तानी वायुसेना के कई विमान भारतीय सीमा में घुस आए हैं। पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया। वहीं पाक की इस नापाक हर के बाद कई जम्मू-कश्मीर के एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। वहीं, ख़बर आ रही है कि अमृतसर एयरपोर्ट से सारी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्‍तान के विमानों ने किया भारतीय वायुसीमा का उल्‍लंघन, कई हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट

 

https://twitter.com/hashtag/Amritsar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाईअलर्ट पर है। सुरक्षा को देखते हुए इन जगहों पर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है। साथ ही कई व्यवसायिक विमानों पर रोक दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

वहीं, भारत और पाकिस्तान हवाई क्षेत्र के बीच जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं। पाकिस्तान के ऊपर से होकर गुजरने वाली अंतरराष्ट्रीय उठाने का भी मार्ग बदल दिया गया है। उसकी जगह अन्य वैकल्पिक मार्ग तलाशे जा रहे हैं।

हालंकि अमृतसर हवाई अड्डे के निदेशक एपी आचार्य का कहाना है कि परिचालन कारणों की वजह से अमृतसर में हवाई उड़ानों को अभी के लिए बंद कर दिया गया है। कोई भी वाणिज्यिक उड़ान अमृतसर नहीं आ रही है। वहीं, देहरादून हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा जारी नोटक के अनुसार, कुछ उत्तर भारतीय एयरपोर्ट से दिल्ली हवाई अड्डे पर यातायात को निलंबित कर दिया गया।

वहीं, पाकिस्तान ने भी लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद हवाई अड्डों से अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को तुरंत रोक दिया है।

Hindi News / Miscellenous India / कश्मीर-पंजाब में हवाई सेवाएं रद्द, कई एयरपोर्टस पर हाई अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो