scriptWB CM Mamata Banerjee ने मांगीं डॉक्टरों की मांगें, हर अस्पताल में एक नोडल पुलिस अधिकारी की तैनाती | WB CM Mamata Banerjee accepts proposal of doctors on strike | Patrika News
विविध भारत

WB CM Mamata Banerjee ने मांगीं डॉक्टरों की मांगें, हर अस्पताल में एक नोडल पुलिस अधिकारी की तैनाती

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee ने मानी डॉक्टरों की मांगें
हड़ताली डॉक्टरों से सभागार में की मुलाकात
IMA के आह्वान पर AIIMS के डॉक्टरों ने भी हड़ताल

Jun 18, 2019 / 08:12 am

Dhirendra

Mamta banerjee

ममता बनर्जी ने हड़ताल खत्म करने की मांग की, कहा- हड़ताली डॉक्टरों पर बाहरी राजनीतिक दबाव

नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हुई हिंसा के बाद सीएम ममता बनर्जी की सोमवार शाम हड़ताली चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात संपन्न हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों की परेशानियां सुनने के बाद कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा को आदेश दिए कि हर अस्पताल में एक नोडल पुलिस अधिकारी की तैनाती की जाए। इतना ही नहीं हर सरकारी अस्पताल में एक शिकायत निवारण केंद्र बनाने का भी फैसला सुनाया।
हिंसा के खिलाफ देश भर में डॉक्‍टरों की हड़ताल, पश्चिम बंगाल में 119 ने सौंपा इस्तीफा

कोलकाता के राज्य सचिवालय से सटे सभागार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पश्चिम बंगाल के सभी मेडिकल कॉलेजों के दो प्रतिनिधियों की मुलाकात हुई। इसके बाद कई फैसले लिए गए।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉक्टरों की तमाम मांगें मानने के लिए राजी हो गई हैं। गौरतलब है कि रविवार को बीते 6 दिनों से ममता सरकार के खिलाफ हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से बातचीत पर सीएम ने हामी भरी थी।
https://twitter.com/ANI/status/1140581279500591104?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के देशव्‍यापी हड़ताल के उलट आरडीए एम्‍स के डॉक्‍टरों ने रविवार रात को एक बैठक में निर्णय लिया था कि सोमवार सुबह आठ से नौ बजे तक पश्चिम बंगाल के डॉक्‍टरों के समर्थन में मार्च निकालने के बाद काम पर वापस लौट आएंगे। लेकिन सोमवार को आरडीए एम्‍स ने नया निर्णय लेते हुए दोपहर 12 बजे से मंगलवार की सुबह छह बजे तक पश्चिम बंगाल के डॉक्‍टरों के समर्थन में हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया।
https://twitter.com/hashtag/AIIMS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
लेकिन आरडीए एम्‍स ने आपातकालीन सेवाओं को हड़ताल के दायरे से बाहर रखा है। इन आपातकालीन सेवाओं में कैजुअल्‍टी, आईसीयू और लेबर रूम सहित अन्‍य सेवाएं शामिल हैं।

बता दें कि आईएमए के आह्वान पर सोमवार को हड़ताल में देश भर के 5 लाख से ज्‍यादा डॉक्‍टर हड़ताल में शामिल हुए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आह्वान पर सोमवार को भी देश भर में डॉक्‍टरों की हड़ताल जारी है।
https://twitter.com/hashtag/AIIMS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मरीजों की सुविधा का रखा ख्‍याल

एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि मरीजों की सुविधा का ख्याल कर अस्पताल की सेवाओं पर बाधा पैदा नहीं की जाएगी। अब अस्पताल पहले की तरह की ऑपरेट होंगे। हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि अगर गतिरोध खत्म नहीं होता है तो वे लोग अपना विरोध प्रदर्शन तेज करने पर मजबूर होंगे।
मोदी सरकार 2.0 का लक्ष्यः स्‍वच्‍छ भारत अभियान की तर्ज पर हर घर तक पहुंचे पाइपलाइन

एम्‍स के डॉक्टर्स ने कहा है कि हर जगह प्रशासन उन्हें परेशान करने की कोशिश करता है, गैरपेशेवर रवैया अपनाता है, लेकिन उनका संघर्ष जारी रहेगा।
doctors kolkata
मरीजों की सेवा पहला काम

RDA एम्‍स के डॉक्‍टरों ने कहा है कि वे मरीजों के कल्याण और उनकी सेवा को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसलिए अस्पताल की सेवाओं को किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचाएगी और सोमवार से अस्पताल की सेवाएं पहले के तरह ही चलेंगी।
बिहार में चमकी बुखार से 93 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बिहार सरकार से

doctors
मीडिया कवरेज की मांग

बता दें कि पश्चिम बंगाल के हड़ताली चिकित्सकों ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत के जरिए गतिरोध खत्म करने का फैसला किया, लेकिन उन्होंने कहा कि विसंगतियों से बचने के लिए बातचीत का मीडिया कवरेज होना चाहिए।
कठुआ गैंगरेप केस में आ सकता है नया मोड़, चैट रिकॉर्ड से बढ़ सकती है विशाल की मुश्किल

kolkata
हड़ताल के छठे दिन जनरल बॉडी की बैठक के बाद एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के विरोध कर रहे चिकित्सकों के एक प्रतिनिधि ने मीडिया से कहा कि हमारी मुख्यमंत्री का अंतिम प्रेस साक्षात्कार विसंगतियों से भरा है, जिसकी वजह से हमारे विरोध प्रदर्शन व सरकार के इस पर प्रतिक्रिया के पीछे गलत मंशा बताई गई। इसलिए स्पष्टीकरण की जरूरत है।

Hindi News / Miscellenous India / WB CM Mamata Banerjee ने मांगीं डॉक्टरों की मांगें, हर अस्पताल में एक नोडल पुलिस अधिकारी की तैनाती

ट्रेंडिंग वीडियो