scriptUGC NET 2020 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यहां से कर सकते हैं डाउनलोड | Admit card for UGC NET 2020 exam can be downloaded from here | Patrika News
विविध भारत

UGC NET 2020 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

यूजीसी नेट परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र ( UGC NET admit card ) डाउनलोड करना है सबसे जरूरी।
एनटीए ( National Testing Agency ) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी एडमिट कार्ड।
16-18 सितंबर और 21-25 सितंबर 2020 में आयोजित की जाएगी परीक्षा।

 

Admit card for UGC NET 2020 exam can be downloaded from here

Admit card for UGC NET 2020 exam can be downloaded from here

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency ) जल्द ही UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 के एडमिट कार्ड ( UGC NET admit card ) जारी करेगी। UGC NET 2020 के एडमिट कार्ड NTA द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड टाइप करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
UGC NET 2020 परीक्षा दे रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना है बेहद जरूरी

एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों का नाम, परीक्षा का नाम, विषय कोड, केंद्र कोड, केंद्र का नाम, परीक्षा का समय और परीक्षा की तारीख जैसे विवरण मौजूद होंगे। सभी उम्मीदवारों को इन विवरणों को सावधानीपूर्वक जांच लेना चाहिए और किसी भी विसंगति के मामले में तुरंत अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
कृपया ध्यान दें कि एक उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए एक पहचान पत्र ले जाना होगा। इसके लिए वे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड ले जा सकते हैं।
परीक्षा से 15 दिन पहले आएंगे एडमिट कार्ड
यह परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के साथ 16-18 सितंबर और 21-25 के लिए निर्धारित है। इससे पहले परीक्षा जून के महीने के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
NTA UGC NET Admit Card 2020: डाउनलोड करने का तरीकाः

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते CLAT 2020 परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होंगे Exam

बता दें कि इस बीच NTA ने अपनी वेबसाइट पर एप्लिकेशन करेक्शन विंडो सक्रिय कर दी है। जो लोग आवेदन पत्र में परिवर्तन करने के इच्छुक हैं, वे लॉग इन करके ऐसा कर सकते हैं। आपको केवल आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। पेज जरूरी परिवर्तन करने के लिए दिखाई देगा और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवार चाहें तो अपना परीक्षा केंद्र भी बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tz4zz?autoplay=1?feature=oembed

Hindi News / Miscellenous India / UGC NET 2020 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो