scriptकोरोनावायरस का खौफ, केरल में 806 लोगों को निगरानी में रखा | 806 people in Kerala monitored over coronavirus | Patrika News
विविध भारत

कोरोनावायरस का खौफ, केरल में 806 लोगों को निगरानी में रखा

केरल में 806 लोगों को संदिग्ध कोरोनावायरस को लेकर निगरानी में रखा गया
19 लोगों को राज्य के अस्पतालों में भर्ती किया गया था, जिसमें से नौ को छुट्टी दी गई

Jan 29, 2020 / 07:56 pm

Mohit sharma

कोरोनावायरस

कोरोनावायरस

नई दिल्ली। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के.शैलजा ने बुधवार को कहा कि केरल में 806 लोगों को संदिग्ध कोरोनावायरस ( coronavirus ) को लेकर निगरानी में रखा गया है। इसमें से 10 लोग अस्पताल में हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि 19 लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया था, जिसमें से नौ को छुट्टी दे दी गई है।

बिहार: ‘बागी’ प्रशांत, पवन जद (यू) से निष्कासित, पीके ने कहा ‘थैंक यू’

उन्होंने कहा कि सोलह नमूनों को पुणे के वायरोलॉजी लैबोरेटरी में भेजा गया है, जिसमें से 10 के निगेटिव होने की पुष्टि हुई है। बाकी के परिणामों की प्रतीक्षा है। जो लोग चीन से लौटे हैं उन्हें बेहद सावधान रहने की जरूरत है और अगर जरूरत हो तो उन्हें स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए, जिसके लिए जनरल हेल्पलाइन नंबर स्थापित की गई है।

कोरोनावायरस पर नियंत्रण के लिए दलाईलामा ने दी मंत्र जाप की दी सलाह

मंगलवार को केरल में कोरोनावायरस के खतरे से निपटने के लिए केरल में व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए शौकत अली की अगुवाई में एक टीम गई थी। शौकत अली ने कहा था कि तटवर्ती राज्य में 436 लोगों को निगरानी में रखा गया है।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोनावायरस का खौफ, केरल में 806 लोगों को निगरानी में रखा

ट्रेंडिंग वीडियो