LG Anil Baijal ने पलटा Delhi Government का फैसला तो Manish Sisodia ने Amit Shah को लिखा पत्र
मित्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के परिवार के पास रहा
जानकारी के अनुसार जिस चीनी कारखाने में हादसा हुआ वो मानस ग्रुप का हिस्सा है। इससे पहले इसको पूर्ति पॉवर एंड शुगर फैक्टरी के रूप में जाना जाता था। जिसका स्वामित्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के परिवार के पास रहा है। पुलिस कप्तान राकेश ओला ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बॉयलर में विस्फोट के समय कुछ मजदूर साइट पर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। माना जा रहा है कि यह विस्फोट कुछ गैस रिसाव के कारण हुआ होगा। हालांकि बॉयलर फटने की असल वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच चल रही है।
PM Narendra Modi भी थे Amar Singh की दोस्ती के मुरीद, ट्वीट कर लिखी यह बात
शिवसेना नेता किशोर तिवारी की जांच की मांग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की शिनाख्त मंगेश प्रभाकर नाकेरकर (21), लीलाधर वामनराव शिंदे (42), वासुदेव लाडी (30), सचिन प्रकाश वाघमरे (24) और प्रफुल्ल पांडुरंग मून (25) के रूप में हुई है। सभी मजदूर वडगांव के रहने वाले थे। वहीं, हादसे के बाद लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस को शवों तक नहीं पहुंचने दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया है। तिवारी ने इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की भी मांग की है।