यह भी पढ़ें— मेजर हांडा ने जरूरी बात करने के लिए बुलाया था शैलजा को, बोला- बस ‘अंतिम मुलाकात’
ये ट्रेनें हो गई रद
— नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस
— दिल्ली सराय रोहिल्ला-फिरोजपुर इंटरसिटी
— अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
— अम्बाला इंटरसिटी एक्सप्रेस
— बठिंडा-फिरोजपुर पैसेंजर
— इसके अलावा कई ईएमयू व पैसेंजर ट्रेन भी रद की गई हैं।
यह भी पढ़ें— पाकिस्तान को झटका: सुषमा ने ईद मिलन समारोह में पाकिस्तानी उच्चायुक्त को नहीं दिया न्योता
क्या है कारण
दरअसल, नॉर्थ रेलवे के दिल्ली मंडल स्थित मेरठ नगर मेरठ कैंट स्टेशनों के बीच एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही कई अन्य शहरों के बीच पड़ने वाले पुलों पर भी काम किया जाना है। जिसके लिए इन रूटों को 7 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं फिरोजपुर मंडल में सब-वे के निर्माण कार्य के कारण रूट 11 घंटे के लिए बंद किया गया है। रूटों में आए परिवर्तन और निर्माण कार्य के चलते 26 से 28 जून के बीच 50 से अधिक ट्रेन के परिचानल पर असर पड़ेगा।
इन ट्रेनों का बदला रूट
नई दिल्ली से देहरादून को चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-दिल्ली शहादरा-हजरत निजामुद्दीन से हो कर निकाला जाना है। इसके साथ ही जम्मू तवी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 26 व 27 जून को बठिंडा-दौराई-लुधियाना व जलंधर सिटी हो कर चलाया जाना है।