दिल्ली एक नजर—
कुल रिकवरी: 6,43,686
कुल सक्रिय केस: 10,498
कुल मौत: 11,036
कोरोना का खौफ: दिल्ली सरकार का फैसला, 8वीं तक के छात्र नहीं बुलाए जाएंगे स्कूल
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 8,646 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 18 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 5,031 लोग अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घरों को लौट गए हैं।
मुंबई एक नजर—
कुलस केस: 4,23,360
कुल रिकवरी: 3,55,691
कुल सक्रिय केस: 55,005
कुल मौत: 11,704
कोरोना का खौफ: CM अरविंद केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, बड़े कदम की तैयारी!
वहीं, दिल्ली में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शम चार बजे अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।