scriptदिल्ली में हल्की बारिश के बाद गिरा तापमान, कोहरे की वजह से 17 ट्रेनें चल रहीं लेट | 17 trains coming to Delhi running late due to cold and fog in Delhi | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली में हल्की बारिश के बाद गिरा तापमान, कोहरे की वजह से 17 ट्रेनें चल रहीं लेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर बढ़ा दी ठंड
मंगलवार को भी दिन भर कोहरा रहा और आंशिक रूप से बादल छाए रहे
बुधवार को कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 17 ट्रेनें भी देरी से चल रही

Jan 15, 2020 / 09:57 am

Mohit sharma

untitled.png

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( National Capital Delhi ) में हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है। दिल्ली ( Delhi ) और उससे सटे इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं।

मंगलवार को भी दिन भर कोहरा रहा और आंशिक रूप से बादल छाए रहे। वहीं, आज यानी बुधवार को कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित रहा।

आलम यह है कि दिल्ली आने वाली 17 ट्रेनें ( Trains late ) आज भी देरी से चल रही है। ये ट्रेनें 1.30 घंटे से लेकर पांच घंटे तक लेट बताई गई हैं।

Makar Sankranti: देश भर में मनाया जा रहा मकर संक्रांति, प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं

 

https://twitter.com/ANI/status/1217265196739153920?ref_src=twsrc%5Etfw

रेलवे के अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मऊ-आनन्द विहार एक्सप्रेस सबसे ज्यादा विलंब से दिल्ली आ रही है।

यह ट्रेन पांच घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है। इसके अलावा गाजीपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस 2.15 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4.15 घंटे, मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2.45 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला का CAA पर बयान, भारत में जो हो रहा..दुखद

https://twitter.com/IMDWeather/status/1217080498826072065?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने बताया कि गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस तीन घंटे, भागलपुर-आनन्द विहार गरीब रथ 4.30 घंटे, सुल्तानपुर-आनन्द विहार सद्भावना एक्सप्रेस 4.30 घंटे, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 2.30 घंटे और फैजाबाद-दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस 1.30 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

बढ़ती महंगाई पर प्रियंका का ट्वीट, मोदी सरकार पर साधा निशाना

 

दिल्ली चुनाव आयोग की कार्रवाई: सैकड़ों FIR, 25000 से ज्यादा नामजद

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच समुद्री स्तर से 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण को जन्म दिया है, जिसके चलते अब भारतीय राज्यों का प्रभावित होना तय है।

 

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली में हल्की बारिश के बाद गिरा तापमान, कोहरे की वजह से 17 ट्रेनें चल रहीं लेट

ट्रेंडिंग वीडियो