मालूम हो कि बहराइच (Bahraich) पुलिस ने शहर के ताज और कुरैश मस्जिद से 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को पकड़ा थ। ये इंडोनेशिया और थाइलैंड के से आए हुए थे। इन्हें क्वारंटाइन में रखा गया था। हालांकि जांच में सबकी रिपार्ट नेगेटिव आई है। जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जिनमें से 17 विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए जेल भेजा गया है।
इन सभी पर धारा 269, 270, 271, 188, महामारी अधिनियम (1897) की धारा 03, पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12(3), विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14(b), 14(c) के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम (2005) की धारा 56 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च को पुलिस को मिली सूचना के आधार पर इन लोगों को हिरासत में लिया गया था।