रफाल डील: राहुल गांधी के बयान पर भड़के अकबर, कांग्रेस अध्यक्ष का संतुलन बिगड़ा
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर का विकास प्रधानमंत्री के एजेंडे में शामिल है। यही कारण है कि पीएम ने उनको सूबे में लोगों का भरोसा जीतने के लिए भेजा है। राज्यपाल मलिक ने यह भी कहा कि हम युद्ध नहीं शांति चाहते हैं। इसके लिए प्रयास भी करते हैं। मलिक ने कहा कि आतंकवाद बंदूक में नहीं दिमाग में होता है और इससे कुछ हाथ नहीं लगता। उन्होंने यह भी कि यहां के लोगों के लिए राजभवन के दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं। कोई भी कभी भी अपनी बात लेकर मेरे पास आ सकता है।
दिल्ली पुलिस के एसीपी पर लगा विधवा के साथ दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराया केस
चुनाव को लेकर पूछे एक गए सवाल के जवाब में राज्यपाल मलिक ने कहा कि पीडीपी प्रमुख ने कहा था कि बिना सिंबल के चुनाव करा दो तो हम शामिल हो जाएंगे, लेकिन इस पर कोई सहमति नहीं बन पाई। उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर बन रहे समीकरण पर भी अपनी बात रखी। राज्यपाल ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी दोनों पार्टियां बिना किसी सिंबल के चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने धारा 35A के सवाल पर कुछ भी बोलने से इनकार कर लिया।