Mukesh Ambani के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मालिक की हुई पहचान
उन्होंने बताया कि इस इस संबंध में महिला को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने कबूल लिया है कि वो कुआं खोदने के मकसद से जिलेटिन की छड़ें लेकर आई थी।हालांकि इस मामले में अभी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार महिलाचेन्नई से थालास्सेरी की यात्रा कर रही थी।
जिलेटिन क्या है?
बता दें जिलेटिन एक खतरानाक विस्फोटक है जो लिक्विड या ठोस फार्म में इस्तेमाल किया जाता है।इस विस्फोटक का इस्तेमाल पहाड़ों को तोड़ने और खादानों में किया जाता है। देश में इसे लाइसेंस के साथ रखने की इजाजत है। हालांकि इसकी मात्रा के लिए आपको पुलिस से इजाजत लेनी होती है। जिलेटिन का इस्तेमाल नक्सली संगठन के अलावा आतंकी संगठन भी करते हैं। ये ट्रिगर पाने पर विस्फोट होता है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की तरह अंग्रेजी सीख रहा ये पाकिस्तानी शख्स, बना डाला वीडियो
अंबानी के घर के बाहर भी मिला था जिलेटिन
बीत दिन देश के सबसे बडे़ बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास स्कोर्पियो में विस्फोटकों से भरी संदिग्ध कार मिली थी। सूत्रों के मुताबिक इस कार में भी जिलेटिन पाया गया है। हालांकि कार के बारे में सूचना मिलते ही उसे वहां से हटाकर दूर ले जाया गया है। इस मामले की भी जांच हो रही है।