scriptSopore की 10 साल की आलिया को मिला Jammu-Kashmir का पहला Domicile Certificate | 10-year-old Aaliyah of Sopore gets first domicile certificate of Jammu and Kashmir | Patrika News
विविध भारत

Sopore की 10 साल की आलिया को मिला Jammu-Kashmir का पहला Domicile Certificate

Sopore निवासी आलिया तारिक Domicile Certificate प्राप्त करने वाली राज्य की पहली नागरिक बन गई
नया कानून Article 370 समाप्त करने और J&K को 2 Union territories में विभाजित करने के बाद लागू किया गया

Jul 02, 2020 / 08:19 pm

Mohit sharma

Sopore की 10 साल की आलिया को मिला Jammu-Kashmir का पहला Domicile Certificate

,,Sopore की 10 साल की आलिया को मिला Jammu-Kashmir का पहला Domicile Certificate

नई दिल्ली। उत्तर कश्मीर ( North Kashmir ) के सोपोर (Sopore ) की रहने वाली आलिया तारिक (10) नए कानून के तहत 22 जून को डोमिसाइल सर्टिफिकेट ( Domicile Certificate ) प्राप्त करने वाली राज्य की पहली नागरिक बन गई है। नया कानून अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) समाप्त करने और जम्मू एवं कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) राज को दो केंद्र शासित प्रदेशों ( Union territories)
में विभाजित करने के बाद लागू किया गया है। आलिया तारिक के पिता, तारिक अहमद लांगू ने आईएएनएस से कहा कि उन्होंने आलिया सहित परिवार के सभी सदस्यों के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट का आवेदन किया था, क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि यह आधार कार्ड की तरह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

Delhi Police नहीं ढूंढ पाई जज की चोरी हुई कार, Court में केस बंद करने की लगाई याचिका

yu.png

लांगू ने कहा कि हर किसी को डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना है। राजस्व विभाग में मेरे मित्रों ने सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने में मेरी मदद की। मेरे बच्चों से उनके स्कूलों ने डोमिसाइल सर्टिफिकेट लाने को कहा। आलिया को राज्य का पहला डोमिसाइल सर्टिफिकेट मिलने के तीन दिनों बाद नवीन के. चौधरी को एक डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी किया गया। जम्मू-कश्मीर काडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी चौधरी मूल रूप से बिहार के हैं। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, सरकार को जम्मू-कश्मीर में डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए 33,157 आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनमें से 25,000 से अधिक स्वीकार कर लिए गए हैं। सरकार को जम्मू संभाग के 10 जिलों से लगभग 32,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि कश्मीर संभाग से मात्र 720 आवेदन आए हैं।

HRD Minister Nishank ने कक्षा 1-5 के लिए जारी किया Academic Calendar

jh.png

केंद्र का Supreme Court में जवाब, Tablighi Jamaat के Black listed जमातियों को वापस भेजने का सवाल नहीं

पहले सिर्फ स्थायी नागरिक ही जम्मू एवं कश्मीर में जमीन खरीदने, नौकरी के लिए आवेदन करने और चुनाव लड़ने के पात्र थे। लेकिन अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद देश का कोई भी नागरिक जो जम्मू एवं कश्मीर में 15 वर्षो तक रह चुका है या केंद्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम में एक कर्मचारी के रूप में 10 सालों तक अपनी सेवा दे चुका है, वह जम्मू एवं कश्मीर के डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने का पात्र है।

 

Hindi News / Miscellenous India / Sopore की 10 साल की आलिया को मिला Jammu-Kashmir का पहला Domicile Certificate

ट्रेंडिंग वीडियो