21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहस्य बनी मिर्ज़ापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन की लाइट

छह से ग्यारह के बीच प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आते ही कटती है बिजली फिर ट्रेन जाने के बाद आ जाती है

2 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Aug 29, 2016

dark

dark

मिर्ज़ापुर. जिले के मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 की लाइट स्टेसन से यात्रा करने वालो के लिए रहस्य और कौतुहल बन चुकी है। आश्चर्य तो यह है की प्लेटफॉर्म पर शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक ट्रेन आने के एलाउंस के साथ लाइट कट जाती है जैसे ही ट्रेन जाते ही लाइट फिर आ जाती है। लगातार लाइट कटने और आने का खेल किसी को समझ में नहीं आ रहा है । स्थानीय लोगो का कहना है की पिछले एक महीने से यही सिलसिला चल रहा है जो हर कोई प्लेटफॉर्म पर जा कर देख सकता है। वही सूत्रों की माने तो इन दिनों प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है। जिनका काम यात्रियों के सामानों पर हाथ साफ करना होता है। जैसे ही ट्रेन आती है अगर उस दौरान लाइट कटती है तो इन्हें अपने काम को अंजाम देने में आसानी होती है ।



ख़ास बात तो यह है की लाइट कटने के दौरान स्टेसन पर अंधेरा हो जाता है। इस अंधेरे का फायदा गिरोह आसानी से उठा सकता है इस में ख़ास आश्चर्य तब होता है जब ट्रेन के जाने के बाद लाइट फिर से प्लेटफॉर्म पर उजाला कर देती है । लाइट के आने जाने का यह क्रम लगातार शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक चलता है यह सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर होता है सभी पैसेंजर ट्रेन इसी प्लेटफॉर्म पर रूकती है। स्टेशन की लाइट की यह व्यवस्था अब यात्रियों के लिए मुसीबत बन गयी है जीआरपी और आरपीएफ सहित रेलवे के किसी भी अधिकारी और कार्मचारी ने इस पर कोई करवाई नहीं किया है ।



फिलहाल रेलवे में मिर्ज़ापुर स्टेशन को ए श्रेणी के स्टेसन का दर्जा मिला हुआ है मगर इस लाइट कटने के रहस्मय ने सवाल खड़े कर दिए है सवाल उठता है की अगर प्लेटफार्म की लाइट लगातार ट्रिप कर रही है तो उसका क्या कारण है इस गड़बड़ी को अब तक दूर क्यों नहीं किया जा सका है क्या यह किसी को मदत पहुचाने की चाल है तो इसका जबाब भी रेलवे को देना होगा ।

ये भी पढ़ें

image