संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान देने के बाद मंदिर मुद्दा एक बार फिर से चर्चा का विषय बना गया है। विंध्याचल में अमर सिंह फैंस एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद व नेता अमर सिंह ने मंदिर मुद्दे पर पीएम को संसद का संयुक्त अधिवेशन बुलाकर कानून बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अगर आज मंदिर नही बना आगे कभी नहीं बनेगा।
अमर सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट ने कह दिया कि राम मंदिर है, अगर न्यायालय से लागू एसएसटी एक्ट में संशोधन हो सकता है तो मंदिर के मामले में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि न्यायालय कोई भी निर्णय अगर पुरातत्व के आधार पर निर्णय नहीं लेती है, मोदी जी बहुसंख्यक आधार पर है अगर राज्यसभा में सांसद की कमी है तो राज्यसभा और लोकसभा का संयुक्त अधिवेशन बुला मंदिर के लिए कानून बने ।उन्होंने कहा कि संसद में अगर प्रस्ताव आता है तो वह निश्चित रूप से उसका समर्थन करेंगे।
वहीं अमर सिंह शिवपाल यादव के समाजवादी सेकुलर पार्टी और राजा भैया के नए दल के सवाल पर बचते हुए नजर आए। उनका कहना था कि मेरा संबंध समाजवादी पार्टी से था और मैं सिर्फ यहीं कहना चाहता हूं कि गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा।