scriptZika Virus Update: कानपुर में बढ़ रहे जीका वायरस के केसों को देखते हुए मेरठ मंडल में अलर्ट, बरती जा रही एहतियात | Zika virus cases up government on alert mode | Patrika News
मेरठ

Zika Virus Update: कानपुर में बढ़ रहे जीका वायरस के केसों को देखते हुए मेरठ मंडल में अलर्ट, बरती जा रही एहतियात

Zika Virus Update: कानपुर में बढ़ रहे जीका वायरस के मरीजों को देखते हुए मेरठ मंडल में सतर्कता बरती जा रही है। मंडल के तीन जिलों खासकर मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है। कानपुर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

मेरठNov 03, 2021 / 12:14 pm

Nitish Pandey

photo1635430115.jpeg
Zika Virus Update: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। कानपुर में मिल रहे जीका वायरस के मरीज शासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग लिए नई चुनौती पेश कर रहे है। कानपुर में पहला जीका वायरस मरीज बीते 23 अक्टूबर को मिला था। उसके बाद से जीका वायरस से संक्रमितों का दायरा बढ़ता जा रहा है। लगातार मरीज मिलते जाने से जहां सनसनी बढ़ रही है। वहीं चिंता की लकीरें भी गहरा रही हैं।
यह भी पढ़ें

Diwali 2021: दीपावली पर फूलों में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, 200-250 रुपये किलो बिक रहा गेंदा

हालांकि जीका का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक मिले मरीजों के तीन किलोमीटर आसपास सर्विलांस बढ़ा दिया है। एडी हेल्थ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मंडल में जीका वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि मंडल में गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अगर कहीं जीका वायरस का मरीज मिलता है तो उस क्षेत्रों की मैपिंग कराते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर उन लोगों की जांच करेंगी। खासकर ऐसे लोगों की जिनमें बुखार, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, आंखें लाल होने अथवा शरीर में चकत्ते पड़ने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसे क्षेत्रों के एक लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग में नए रोगियों की पहचान की जाएगी। कोरोना के कोहराम को दो-दो बार झेल चुके लोगों के आगे किसी नए वायरस के आ जाने से चिंता बढने लगी है। हालांकि अभी कोरोना की संभावित तीसरी लहर का खतरा कम नहीं हुआ है। मेरठ में कोरोना के 11 नए केस मिल चुके हैं।
डॉ. राजकुमार ने बताया कि जीका वायरस का संक्रमण जानलेवा नहीं है। कई बार तो मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की भी जरूरत नहीं होती। उन्होंने बताया कि यही नहीं, कानपुर के अलावा प्रदेश में कहीं और अभी तक इसका संक्रमण भी नहीं मिला है। इस आधार पर चिकित्सा विशेषज्ञों का यही मानना है कि कहीं बाहर से ही इसका संक्रमण प्रदेश में आया है।

Hindi News / Meerut / Zika Virus Update: कानपुर में बढ़ रहे जीका वायरस के केसों को देखते हुए मेरठ मंडल में अलर्ट, बरती जा रही एहतियात

ट्रेंडिंग वीडियो