scriptयहां काम के बदले मिलता है यह, पढ़िए इस युवती की कहानी | young woman worked in NGO office, but not get salary | Patrika News
मेरठ

यहां काम के बदले मिलता है यह, पढ़िए इस युवती की कहानी

एनजीआे आफिस में युवती से करवाया यह काम, अब यह डीएम आैर एसएसपी आॅफिस में चक्कर काट रही
 

मेरठFeb 21, 2018 / 12:30 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। नौकरी के नाम पर ठगी का नया तरीका एनजीओ ने निकाला है। पहले तो बेरोजगारों से ये लोग कई महीने काम करवाते हैं। नौकरी देने के दौरान बेरोजगारों से जमानत के तौर पर भारी-भरकम राशि वसूल करते हैं। उसके बाद जब बेरोजगार कई महीने काम कर लेता है और वह अपने सेलरी की बात करता है तो उसको अगले महीने देने का आश्वासन दिया जाता है। सेलरी देने वाला यह अगला महीना कभी आता नहीं। जब बेरोजगार फिर से अपनी सेलरी के रुपये मांगता है, तो उसके साथ अभद्रता और मारपीट की जाती है। विरोध करने पर उसको भगा दिया जाता है। नौकरी से भी निकाल दिया जाता है। कुछ ऐसे होते हैं जो इनका विरोध करते हैं अन्य तो बिना कोई कार्रवाई के चलते बनते हैं और दूसरी नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं। ऐसा ही एक मामला गंगानगर का है। जहां पर एक युवती से कई महीने नौकरी करवाई और जब युवती ने अपने रुपये मांगने शुरू किए तो उसके साथ अभद्रता की और एनजीओ संचालकों ने भगा दिया।
यह भी पढ़ेंः यूपी बोर्डः नकलचियों ने यहां 20 साल का रिकार्ड तोड़ा

वीडियो देखेंः Vigilance of MDA against the Mobile Tower

यह है मामला

यादगारपुर निवासी एक युवती ने गंगानगर स्थित एक एनजीओ पर उसके साथ जालसाजी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से लेकर एसएसपी तक से शिकायत की है। 143, बसंत विहार यादगारपुर निवासी शीतल पुत्री पंकज बिष्ट के अनुसार उसने एक सूचना पर गंगानगर स्थित एक एनजीओ में नौकरी के लिए संपर्क किया था। खुद को संस्था की डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर बताने वाली एक युवती ने उसे संस्था में ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर नियुक्त किया था। शीतल का वेतन 14500 रुपये मासिक तय किया गया। इसी के साथ सिक्योरिटी मनी के नाम पर उससे एनजीओ के खाते में 15 हजार की रकम जमा कराई गई। आरोप है कि दो महीने काम करने के बाद जब उसने अपना वेतन की मांग की तो एनजीओ के अधिकारियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसे नौकरी से बाहर निकाल दिया। शीतल के अनुसार उसने जब जमा कराई गई सिक्योरिटी मनी वापस मांगी तो एनजीओ के अधिकारियों ने उससे अभद्रता की और उसको वहां से भगा दिया। पीड़िता ने डीएम और एसएसपी कार्यालय पर प्रार्थनापत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Hindi News / Meerut / यहां काम के बदले मिलता है यह, पढ़िए इस युवती की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो