दरअसल, शनिवार को मेरठ नगर निगम की आज बैठक चल रही थी। इस बैठक में शहर विधायक और यूपी सरकार के मंत्री सोमेन्द्र सिंह, बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी मौजदू थे। इसी दौरान विपक्षी पार्षदों से कुछ कहासुनी हुई और निगम की बैठक अखाड़े में बदल गई। लड़ाई की शुरुआत में बीजेपी एमएससी धर्मेंद्र भारद्वाज के गाल पर बीएसपी के पार्षद आशीष चौधरी ने थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगते ही वहां पर मौजूद बीजेपी के पार्षद भड़क गए।
इसके बाद बीजेपी के नेता ने दलित पार्षद आशीष चौधरी की जमकर पिटाई की। आशीष चौधरी बसपा से पार्षद है। मंत्री सोमेंद्र तोमर ने भी आशीष को थप्पड़ मारा। सपा, बसपा के पार्षदों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा गया। वहीं, इस दौरान पुलिस मुक दर्शक बनकर देखती रही।