यहां रखें दीपक शिवनेत्र अस्ट्रोलॉजी (Astrology) के सुकुल प्रसाद का कहना है कि पूरे वर्ष में केवल इसी दिन यमराज की पूजा होती है। मान्यता है कि इस दिन आटे का चारमुखी दीपक बनाकर घर के मेन गेट की दाईं तरफ और दक्षिण दिशा में जलाने से यमराज प्रसन्न होते हैं। इससे घर में किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती है। ध्यान रहे कि दिपक में तिल का तेल डालना चाहिए।
ऐसे करें यम की पूजा – आटे का चार मुखी दीपक बनाए। – उसमें तिल का तेल डालें। – पूजा घर में एक पत्ते पर दीपक को रखें। – इससे पहले पत्ते पर एक सतिया बनाएं।
– दीपक में एक कौड़ी भी डाल दें। – यमराज देवता के चित्र पर तिलक लगाएं। इसके बाद अक्षत और फूल चढ़ाएं। – भोग लगाने के बाद कथा कहें और घर में सबके तिलक लगाएं।
– साथ ही अपनी-अपनी उम्र के बराबर दक्षिणा चढ़ाएं। – इसके बाद यम देवता से अपनी लंबी आयु के लिए प्रार्थना कीजिए। बाद में दक्षिणा को मंदिर में दान कर दीजिए। – इस दिन गंगा स्नान करना और भी बेहतर होता है। वहां पर आप दीपदान भी कर सकते हैं।
– हो सके तो इस दिन घर में भजन सुनने चाहिए।