scriptसांसद निधि से चल रहा था काम, कुछ एेसा हुआ चंद कदमों के फासले पर बची कर्इ जिन्दगी | working with the MP fund, truck collision house | Patrika News
मेरठ

सांसद निधि से चल रहा था काम, कुछ एेसा हुआ चंद कदमों के फासले पर बची कर्इ जिन्दगी

रात को घर में सो रहा था परिवार, दुर्घटना को लेकर लोगों ने किया हंगामा
 

मेरठFeb 22, 2018 / 12:47 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। सांसद निधि से फलावदा के गांव बतनौर में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था, लेकिन देर रात कुछ एेसा हो गया कि लोग हंगामा करने पर मजबूर हो गए। दरअसल, इस निर्माण कार्य में लगा ट्रक देर रात को रोढ़ी लेकर वहां पहुंचा था आैर अनियंत्रित ट्रक एक घर में जा घुसा। गनीमत रही कि घर में जहां तक यह ट्रक पहुंचा, वहां से कुछ ही दूरी पर परिवार सोया हुआ था। वरना बड़ा हादसा बन जाता। टक्कर इतनी भीषण थी कि आधा ट्रक मकान के भीतर जा घुसा। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और छतिग्रस्त हुए मकान की मरम्मत के लिए मुआवजे की मांग की। ट्रक मालिक ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।
यह भी पढ़ेंः ‘राष्ट्रोदय’ कार्यक्रम में मोहन भागवत का संदेश प्रत्येक कान तक पहुंचाने की यह है खास व्यवस्था

फलावदा-खतौली मार्ग का चौड़ीकरण

घटना फलावदा थाना क्षेत्र के गांव बातनौर की है। हुकुम सैनी का मकान गांव के बाहरी छोर महलका-फलावदा मार्ग पर है। क्षेत्रीय सांसद संजीव बालियान की निधि से फलावदा-खतौली मार्ग का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगा एक ट्रक रात रोढ़ी भरकर महलका से कलावड़ा जा रहा था। तेज गति से सड़क पर दौड़ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर हुकुम सैनी के घर में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का आधा हिस्सा दीवार को तोड़ता हुआ मकान के अंदर जा घुसा। गनीमत रही कि उस समय हुकुम सैनी का परिवार उस कमरे में नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ेंः फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब आधार से लिंक होंगे फार्मासिस्ट

मच गर्इ चीख पुकार

हादसा होते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और ट्रक चालक को पकड़ लिया। ट्रक चालक नशे में धुत था और बार-बार नीचे गिर रहा था। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की धुनाई शुरू कर दी। सूचना पर 100 डायल और थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नशेड़ी ड्राइवर को पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संतराम गांव मिमलाना जनपद शामली बताया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बुग्गियों को सड़क के बीचोबीच खड़ी कर विरोध करने लगे। मुआवजे की मांग को लेकर ट्रक मालिक को मौके पर बुलवा लिया गया। मुआवजे के आश्वासन के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाया।

Hindi News / Meerut / सांसद निधि से चल रहा था काम, कुछ एेसा हुआ चंद कदमों के फासले पर बची कर्इ जिन्दगी

ट्रेंडिंग वीडियो