जानकारी के मुताबिक काशीराम कालोनी में बीना गौतम अपनी दो बेटियों के साथ रहती है और एक एनजीओ चलाती है। वहीं उसका पति विकलांग है और वह काफी समय से बीमार भी चल रहा है। आरोप है कि बीना पर काफी समय से कालोनी में ही रहने वाला आजाद पुत्र शफीक उससे शादी के लिए दबाव डाल रहा है। जबकि बीना इसकी शिकायत आजाद के परिजनों से भी कर चुकी है, लेकिन परिजन भी उसको कुछ नहीं कहते हैं। शुक्रवार की शाम आजाद अपने भाइयों फरीद व लील के साथ नॉनवेज लेकर महिला के घर पहुंचा उस समय महिला घर में अकेली थी। इस दौरान आजाद जबरन महिला को नाॅनवेज खिलाने लगा और धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा। जब महिला ने शोर मचाया तो उसके भाइयों ने महिला का मुंह दबा लिया। महिला के बार-बार इनकार करने पर तीनों युवकों ने महिला का सिर फोड़ दिया। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो तीनों आरोपियों ने महिला के घर में रखे समान में आग लगा दी और महिला को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची खरखौदा पुलिस ने आरोपी आजाद को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार गौतम ने बताया कि दोनों पड़ोसी हैं। महिला के अनुसार मामला धर्म परिवर्तन का है। जबकि आरोपी मामूली विवाद बता रहा है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। इधर दलित महिला के जबरन धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर मौके पर बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों के लोग भी पहुंच गए। उन्होंने इस बारे में एसएसपी से मिलकर बात करने और आरोपी को सजा दिलाने की बात कही है।