मानसून लौटा वापस, अगले 3 घंटों में 18 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, 40 किमी रफ्तार चलेगा तूफान
बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण मजबूत
24 घंटे में उत्तर पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण मजबूत होगी। अगले 24 घंटे में इस क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। 24 घंटे में मानसून निम्न स्तर पर उड़ीसा और झारखंड राज्य में अंतर्देशीय स्तर पर पहुंचेगा। जिसके कारण पूर्वी भाग निकटवर्ती मध्य भागों में सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहेगी। बिजली गिरने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बातया कि 21 और 22 अगस्त को मानसूनी बारिश होगी। बादल गरजने के साथ बिजली भी गिरेगी। 19 अगस्त को तापमान में भारी गिरावट आएगी। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल जाएगी। मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, नगीना, बुलंदशहर, शाहजाहांपुर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ तक बारिश मूसलाधार बारिश होगी।