scriptमौसम विभाग की चेतावनी- अगले 24 घंटे में आएगी तेज बारिश, कड़ाके की ठंड इतने दिनों तक झेलनी पड़ेगी, देखें वीडियो | Weather department warns for rain in NCR-West UP | Patrika News
मेरठ

मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 24 घंटे में आएगी तेज बारिश, कड़ाके की ठंड इतने दिनों तक झेलनी पड़ेगी, देखें वीडियो

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि बारिश के बाद बढ़ जाएगा कोहरा
 

मेरठJan 04, 2019 / 02:43 pm

sanjay sharma

meerut

मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 24 घंटे में आएगी तेज बारिश, कड़ाके की ठंड इतने दिनों तक झेलनी पड़ेगी

मेरठ। मेरठ सहित उत्तर भारत में रात से शीत लहर का प्रकोप फिर से शुरू हो गया। मेरठ में आसमान में आज सुबह भगवान भाष्कर के दर्शन नहीं हुए। जिसके कारण पारा और नीचे आ गया। मौसम विभाग के अनुसार इससे जल्दी निजात मिलने के कोई संकेत भी नहीं है। राजधानी दिल्ली सहित मेरठ में रात में ही पारा करीब दो डिग्री नीचे पहुंचकर मेरठ का पारा रात 3.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से तीन डिग्री नीचे है।
यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस के एनकाउंटर की खुल गर्इ पोल, गिरफ्तार करने से पहले कार में हो रही थी आवाभगत!

हवा में नमी का स्तर 90 प्रतिशत पर पहुंच गया। मेरठ में चल रही सर्द हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में जनवरी के दूसरे सप्ताह में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। कश्मीर में पड़ी बरफ का असर अब यहां दिखना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों मे शीतलहर का दौर जारी रहेगी। इसके अलावा आने वाले 24 घंटे में तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मेरठ में बादल छाए हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस चला रही ये अभियान, कहा- वाहनों पर ये नाम लिखे तो बख्शा नहीं जाएगा, पकड़े गए दुपहिया पर एेसी हुर्इ कार्रवार्इ

इसके अलावा लोगों ने घरों से निकलने से परहेज किया। सड़कों पर भी इक्का दुक्का लोग ही निकल रहे थे। जो सड़कें सुबह होते ही जाम की गिरफ्त में होती थी वे सड़कें ठंड की गिरफ्त में आ गई। लिहाजा वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले लोगों ने भी घरों से बाहर निकलने में परहेज किया। लेकिन वहीं देखा जाए तो गली-मोहल्लों की सड़कें पूरी तरह से सूनी रही। गली-मोहल्लों में सुबह से ही खेलने वाले बच्चे भी ठंड के चलते घरों में ही कैद रहे। वे भी बाहर नहीं निकले। मौसम वैज्ञानी अशोक कुमार सेंगर ने बताया कि यह ठंड अब 14 जनवरी तक ऐसे ही रहेगी। इसके बाद कोहरा पड़ने के आसार हैं।

Hindi News / Meerut / मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 24 घंटे में आएगी तेज बारिश, कड़ाके की ठंड इतने दिनों तक झेलनी पड़ेगी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो