यह भी पढ़ेंः
Meerut: महिला समेत तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस, मरीजों की संख्या पहुंची 89, हॉटस्पॉट बन गए 23 सब्जियों के रेट हो गए कम सब्जी मंडी में भले ही सब्जी के रेट कम हो गए हों, लेकिन फुटकर दामों पर असर नहीं पड़ रहा है। नवीन मंडी में आलू 16 से 20 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं तो फुटकर में 25 से 28 रुपये का भाव है। बैंगन चार से पांच रुपये प्रति किलो फुटकर में 10 रुपये प्रति किलो, मंडी में लौकी चार रुपये प्रति किलो फुटकर में 15 रुपये किलो, फूल गोभी मंडी में सात रुपये प्रति किलो जबकि फुटकर में 15 से 20 रुपये प्रति किलो मिल रही है। इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में मंडी और फुटकर भावों में 10 से 15 रुपये तक का अंतर रहा।
यह भी पढ़ेंः
गृह मंत्रालय के आदेश केे बाद खुलने लगी दुकानें, हो गई भीड़भाड़, फिर डीएम ने दिए ये निर्देश फलों के दाम आया उछाल नवीन फल मंडी में फलों के दामों में उछाल आया है। मंडी में फलों के दामों में तेजी आयी है तो फुटकर दामों में भी इसका असर पड़ा है। तरबूज आठ से दस रुपये प्रति किलो के हिसाब से मंडी में बिक रहा है तो फुटकर में 20 से 25 रुपये तक बिक रहा है। पपीता 10 से 15 रुपये प्रति किलो तो फुटकर में 30 से 35 रुपये में बिक रहा है। खरबूजा मंडी में 15 रुपये प्रति किलो तो फुटकर में 30 से 35 रुपये में मिल रहा है। केला 20 रुपये दर्जन तो फुटकर में 40 से 45 रुपये प्रति दर्जन में लोगों को मिल रहा है। मंडी कारोबारियों का कहना है कि सब्जियों की मांग कम होने से रेट कम हुए हैं, जबकि फलों की मांग बढ़ी है।