मेरठ से लगती हुई सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने लिस्ट जारी होने के कुछ देर बाद दी गुरुवार शाम को एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने अपनी पत्नी सीमा प्रधान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “मेरठ महापौर सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित, सभी को बधाई।”
RLD से भी कई नेता टिकट की दौड़ में, बढ़ी हलचल
सीमा प्रधान के अलावा मेरठ शहर से विधायक रफीक अंसारी भी पत्नी के लिए टिकट चाहते हैं। राष्ट्रीय लोकदल से भी राजकुमार सांगवान, मनीषा अहलावतऔर सुनील रोहटा जैसे जाट चेहरे टिकट की दौड़ में है।
उमेश पाल के शूटर गुलाम को हंस-हंसकर केक खिला रहीं पूर्व BJP MLA नीलिमा, सपा ने शेयर किया वीडियो
रालोद और सपा के ज्यादातर नेता कह रहे हैं कि दोनों दलों की समन्वय समिति ये तय करेगी कि कौन सी सीट किस दल के पास रहेगी। इसके बाद पार्टी आलाकमान टिकट तय करेगा लेकिन अतुल के तेवर निश्चिम रूप से रालोद नेताओं को परेशान कर सकते हैं।