scriptमायावती की मूर्ति तोड़ने वाले अमित जानी को मिली जमानत, शिवसेना के दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप | up navnirman sena president amit jani get bail from meerut jail | Patrika News
मेरठ

मायावती की मूर्ति तोड़ने वाले अमित जानी को मिली जमानत, शिवसेना के दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप

Highlights:
-127 दिन बाद मेरठ जेल से रिहा
-हाइवे पर लगाए थे काश्मीरियों उप्र छोड़ों के पोस्टर
-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष है जानी

मेरठJul 11, 2020 / 03:13 pm

Rahul Chauhan

मेरठ। शिवसेना पश्चिम यूपी प्रभारी धमेंद्र चौहान पर जानलेवा हमले और शिवसेना आफिस में तोड़फोड़ के आरोपी अमित जानी को शनिवार को 127 दिन बाद मेरठ जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया। अमित जानी को 2-2 लाख रूपये के 2 जमानत पत्र देने के बाद जमानत दी गई है। जेल में बंद अमित जानी को एडीजे—19 तबरेज अहमद की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 2—2 लाख के दो जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए गए।
यह भी पढ़ें

भारत-पाक बंटवारे के बाद से परेशान 7 जिलों के किसानों को योगी सरकार जमीन पर देगी मालिकाना हक

बता दें कि उप्र नवनिर्वाण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी को गत 6 मार्च 2020 को इंचौली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अमित जानी को मुजफ्फरनगर के लद्दावाला चौराहे से उस समय गिरफ्तार किया गया था। जब वह देहरादून से वापस लौट रहा था। देहरादून से ही थाना इंचौली पुलिस अमित का पीछा कर रही थी। उसके बाद मुजफ्फरनगर में पहुंचते ही घेर लिया गया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। ब्रहमपुरी थाने के शिवशक्ति नगर निवासी अमित जानी लखनऊ में मायावती की मूर्ति तोड़ने के बाद सुर्खियों में आ गया था। उसके बाद यूपी पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्‌ट्री का माल चुराना पड़ा भारी, 2.5 करोड़ रुपये के पार्ट्स बरामद

उस दौरान चर्चा उठी कि अमित जानी को सपा का समर्थन प्राप्त है। अमित जानी ने सुर्खियों में आने के बाद उप्र नवनिर्वाण सेना का गठन किया। नेशनल हाइवे 58 पर काश्मीरियों उप्र छोड़ों का पोस्टर लगाकर भी अमित जानी चर्चा में आया था। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर 2009 में हमले के बाद राज ठाकरे के विरोध में अमित जानी ने उप्र नवनिर्वाण सेना का गठन किया था। वर्तमान में वह शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवजन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

Hindi News / Meerut / मायावती की मूर्ति तोड़ने वाले अमित जानी को मिली जमानत, शिवसेना के दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो