मेरठ

UP Crime : स्कूटी से घसीटकर ले जा रहे थे भैंस का बच्चा, पुलिस ने कर दिया इलाज

UP Crime : मेरठ पुलिस की दो लोगों के साथ मुठभेड़ हुई है दोनों एक भैंस के बच्चे के पैर बांधकर उसे स्कूटी पर घसीटते हुए ले जा रहे थे।

मेरठJan 16, 2025 / 12:02 am

Shivmani Tyagi

घायल आरोपी

UP Crime : मेरठ के थाना जानी की पुलिस टीम ने पशु क्रूरता की हदे पार कर रहे एक दो लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है।
घटना की जानकारी देते एसपी

पुलिस टीम सिवालखास से पस्तरा जाने वाले रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर दो व्यक्ति भैंस के बच्चे के पैर बांधकर उसे घसीटते हुए लेकर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हे रोकने की कोशिश की तो इन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई तो स्कूटी सवार दोनों युवक नीचे गिर गए। पकड़े गए दोनों लोगों की पहचान करण यादव पुत्र राजू निवासी थापर नगर कुम्हार मौहल्ला थाना सदर बाजार मेरठ और इन्तजार पुत्र इस्तकार निवासी ऊँचा खेडा बुनकर नगर काँच का पुल खिर्वा वाला कब्रिस्तान थाना लिसाडी गेट मेरठ के रूप में हुई। इनके कब्जे से एक तमंचा दो छुरी, एक पेचकस भी बरामद हुआ। इससे साफ हो गया कि ये दोनों भैंस के बच्चे को काटने के लिए ले जा रहे थे।
यह भी पढ़ें

UP Crime : शामली में दिन में हो रही थी मादक पदार्थों की तस्करी, जानिए बता रही है पुलिस

संबंधित विषय:

Hindi News / Meerut / UP Crime : स्कूटी से घसीटकर ले जा रहे थे भैंस का बच्चा, पुलिस ने कर दिया इलाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.