scriptभाजपा की इस बड़ी बैठक में हिस्सा लेंगे ये धुरंधर, दो दिन के छह सत्रों में होगा मिशन 2019 के लिए मंथन | up bjp working committee meeting in meerut six sessions of two days | Patrika News
मेरठ

भाजपा की इस बड़ी बैठक में हिस्सा लेंगे ये धुरंधर, दो दिन के छह सत्रों में होगा मिशन 2019 के लिए मंथन

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के विशेष सत्र में अमित शाह के साथ भाग लेंगे प्रदेश के सभी विधायकों और सांसद

मेरठAug 10, 2018 / 08:35 pm

sanjay sharma

meerut

भाजपा की इस बड़ी बैठक में हिस्सा लेंगे ये धुरंधर, दो दिन के छह सत्रों में होगा मिशन 2019 के लिए मंथन

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी पूरी हो गई है। मीडिया प्रभारी आलोक सिसौदिया ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन राजनाथ सिंह करेंगे और समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे शुक्रवार की शाम करीब सात बजे मेरठ पहुंच गए। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अगस्त की सुबह 11 बजे मेरठ पहुंच जाएंगे। स्थानीय पदाधिकारियों के साथ प्रशासन ने भी बैठक को लेकर हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। बैठक में शामिल होने वाले अधिकांश अतिथियों को दिल्ली रोड के होटलों में ही ठहराया जाएगा। जबकि आरएएफ और कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस को वीवीआईपी के लिए तैयार रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आरएएफ के गेस्ट हाउस में रूकेंगे। आलोक सिसौदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे कार्यक्रम मे उपस्थित रहेंगे। बैठक के दो दिन में कुल छह सत्र होंगे। इसके अलावा अमित शाह सभी विधायकों के साथ विशेष सत्र में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ेंः ‘सरकार’ के अभिनंदन में लगाए गए होर्डिंग-बैनरों से गायब हुए भाजपा के ये दिग्गज नेता

‘मंगल्या’ में लगे भाजपा दिग्गजों के कटआउट

सुभारती के मंगल्या प्रेक्षागृह में चारों ओर शहीदों व भाजपा नेताओं के कटआउट लगाए गए हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंच के लेफ्ट और राइट साइड में दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का कटआउट लगाया गया है।
होटल और गेस्टहाउस हुए बुक

लोकसभा चुनाव से पहले 11 और 12 अगस्त को होने वाली कार्यसमिति की बैठक की तैयारी हर स्तर पर शुरू हो गई है। पुलिस-प्रशासन हालांकि अभी कांवड़ यात्रा संपन्न कराने में लगा है, लेकिन अधिकारियों की एक टीम को भाजपा के कार्यक्रम की तैयारियों में भी लगाया गया है। कार्यक्रम स्थल के निकट के होटल और गेस्ट हाउस में अतिथियों के लिए कमरे भी बुक करा दिए गए हैं। इसमें दिल्ली रोड के अच्छे होटलों का चयन किया गया है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में ‘सरकार’ के स्वागत में 1857 की क्रांति आैर शहीदों को इस तरह किया जाएगा याद, ये है पूरी तैयारी

मुख्य अतिथियों की सूची प्रशासन को सौंपी

भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय कमेटी ने व्यवस्था बनाने के लिए मुख्य अतिथियों की सूची प्रशासन को सौंप दी है।

पहली सूची में शामिल अतिथि केंद्र सरकार के मंत्री
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती, मुख्तार अब्बास नकवी, संतोष गंगवार, मेनका गांधी, जनरल वीके सिंह, डा. महेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति आदि शामिल होंगे।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी में हो रहे जातीय संघर्ष से 2019 में इस पार्टी के लिए बनेगी बड़ी मुसीबत

प्रदेश सरकार की सौंपी गई सूची में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वामी प्रसाद मौर्य, सतीश महाना, राजेश अग्रवाल के अलावा अन्य मंत्रीगण शामिल हैं।

Hindi News / Meerut / भाजपा की इस बड़ी बैठक में हिस्सा लेंगे ये धुरंधर, दो दिन के छह सत्रों में होगा मिशन 2019 के लिए मंथन

ट्रेंडिंग वीडियो