नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन पहले मेरठ से ही बनकर चलती थी। यात्रियों की मांग पर इसे लिंक के रूप में सहारनपुर तक विस्तार दिया था। अभी तक मेरठ यार्ड में ट्रेन के रैक की सफाई होती थी। लेकिन अब रेलवे ने नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का पूरा रैक सहारनपुर भेजने और वहीं पर रैक की सफाई आदि कराने का निर्णय लिया है। इसके चलते नौचंदी की समय सारिणी में बदलाव किया है। इस बदलाव के चलते रेलवे ने नई समय सारिणी जारी की है।
नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का नया टाइम टेबल
नए टाइम टेबल से सहारनपुर के यात्रियों को अधिक लाभ मिला है। सहारनपुर के यात्रियों को 20 मिनट और अधिक मिले है। पहले नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन 5:25 बजे रवाना होती थी। अब नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन 5:45 बजे चला करेंगी। नए समय के अनुसार मेरठ के यात्रियों को केवल पांच मिनट का ठहराव मिलेगा। यहां नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन 7:45 बजे आएंगी और 7:50 बजे रवाना हो जाएगी।