आरोपियों ने हापुड़ अड्डे के पास ज्वेलर्स की दुकान में सुरंग बनाकर पंद्रह लाख रुपए की चोरी की थी। बुलंदशहर के रहने वाले बदमाश ब्रह्मपुरी में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे। पुलिस ने सुरंग में से एक गैस सिलेंडर, डीवीआर, खुरपी और कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है। इस गैंग द्वारा अब तक कहां-कहां सुरंगे बनाई हैं, इसकी पड़ताल की जा रही है।
पकड़े गए तीनों बदमाश बुलंदशहर के रहने वाले हैं। तीनों ब्रह्मपुरी के तारापुरी में मकान किराए के मकान में रहकर लिंटर डालने का काम करते हैं।
पुलिस का कहना है कि खुलासा करने में सीसीटीवी फुटेज से काफी मदद मिली है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बुलंदशहर चले गए थे। बुलंदशहर में सराफ को माल बेचने की कोशिश की।
बात नहीं बनने पर जेवर कस्बे में बेच दिया। माल खरीदने वाले सराफ से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
नंदन सिनेमा हाल के पास पकड़े गए बदमाशों ने ही मयूर विहार निवासी हेमेंद्र राणा की दुकान प्रिया ज्वेलर्स में दो बार सुरंग बनाई थी।
पहली सुरंग 22 अगस्त 2022 और दूसरी बार कुछ दिनों पहले ही सुरंग बनाई थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है और घटना का खुलासा भी कर सकती है।