क्रिकेटर शिवम को कोलकाता नाइट राइडर्स Kolkata Knight Riders ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइज base price 40 लाख था। वह भुवनेश्वर से महंगे बिके। कोलकाता ने ही उन्हें पिछले चार सीजन में तीन करोड़ में खरीदा था। वह नोएडा में रहते हैं। उनके पिता पंकज ने बताया कि शिवम को मेहनत का फल मिला है। भुवनेश्वर कुमार का बेस प्राइज दो करोड़ था। राजस्थान रॉयल Rajasthan Royal, मुंबई इंडियंस Mumbai Indians , लखनऊ Lucknow ने उनके लिए बोली लगाई। सनराइजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad ने फिर से भुवी Bhuvi पर सबसे ज्यादा 4.20 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। हालांकि भुवी पिछली बार से आधे रेट में बिके हैं। पिछले चार सीजन four seasons में वह साढ़े आठ करोड़ में बिके थे।
यह भी पढ़े : Weather Update News Today : बढ़ता तापमान कराने लगा सर्दी में गर्मी का अहसास,सक्रिय होने लगा एक और पश्चिमी विक्षोभ वहीं हापुड़ निवासी कार्तिक त्यागी को आईपीएल IPL के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने का तोहफा मिला है। उन्हें पिछली बार राजस्थान रॉयल ने एक करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदा था। इस बार 37वीं बोली के बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad ने चार करोड़ में खरीदा है। पिता योगेंद्र त्यागी ने कहा कार्तिक कोरोना Corona काल में घर पर रहकर अभ्यास करता रहा, ये उसकी मेहनत का फल है। किला परीक्षितगढ़ निवासी प्रियम गर्ग को हैदराबाद Sunrisers Hyderabad ने बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा है। उन्हें पिछले सीजन में हैदराबाद Sunrisers Hyderabad ने एक करोड़ 90 में खरीदा था। कोच संजय रस्तौगी ने खिलाड़ियों को बधाई दी।