scriptWeather Update News Today : बढ़ता तापमान कराने लगा सर्दी में गर्मी का अहसास,सक्रिय होने लगा एक और पश्चिमी विक्षोभ | Temperature rises in three days, another western disturbance active | Patrika News
मेरठ

Weather Update News Today : बढ़ता तापमान कराने लगा सर्दी में गर्मी का अहसास,सक्रिय होने लगा एक और पश्चिमी विक्षोभ

Weather Update News Today तेज धूप के साथ अब सर्दी का अहसास कम होने लगा है। आज सुबह से मौसम बिल्कुल साफ है। आसमान में नीले बादलों की खूबसूरत छटा बिखरी हुई है। हालांकि ठंडी चल रही हवा से कुछ ठंड का अहसास हो रहा है। इस तरह का मौसम इस समय दिल्ली एनसीआर और मेरठ सहित समूचे पश्चिमी उप्र में है। एक और पश्चिमी विक्षोभ सकिय्र हो रहा है। हालांकि उसका असर इन इलाकों में नहीं पड़ेगा।

मेरठFeb 13, 2022 / 08:49 am

Kamta Tripathi

Weather Update News Today : बढ़ता तापमान कराने लगा सर्दी में गर्मी का अहसास,सक्रिय होने लगा एक और पश्चिमी विक्षोभ

Weather Update News Today : बढ़ता तापमान कराने लगा सर्दी में गर्मी का अहसास,सक्रिय होने लगा एक और पश्चिमी विक्षोभ

Weather Update News Today दिन में तेज धूप के साथ चल रही तेज ठंडी हवाओं के बीच अब गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि बीच में दोपहर को ठंड का अहसास कुछ घंटों के लिए हुआ लेकिन उसके बाद तेज हवा धूप पर हावी हो गई। दिन में धूल भरी तेज ठंडी हवाओं से लोग गर्मी और सर्दी दोनों का अहसास कर रहे हैं। मेरठ में लगातार तीसरे दिन मौसम बिल्कुल साफ रहा। नीले आकाश में सूरज ने अपनी अलौकिक छटा बिखेरी। इस दौरान सूरज और हवा के बीच जोर अजमाइश का दौर चलता रहा। जिसमें ठंडी हवा सूरज की धूप पर भारी पड़ती दिखाई दी।
बताया जाता है कि आने वाले दिन में जिस तरह से मौसम बदल रहा है। उससे एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना बन रही है। लेकिन इसका असर एनसीआर और पश्चिमी उप्र के जिलों में नहीं पड़ेगा। लेकिन इससे तापमान में बदलाव आएगा। जिसके कारण तापमान कभी एकदम से ऊपर चढ़ेगा तो कभी नीचे की तरफ आएगा। मेरठ और आसपास के जिलों में अभी सुबह के समय कोहरा दिखाई देगा। हाईवे और एक्सप्रेस वे कोहरे की जद में रहेंगे। शनिवार को भी सुबह अधिकांश जगहों पर कोहरा छाया रहा। हालांकि धूप निकलने के बाद कोहरा छट गया। लेकिन कोहरे के कारण काफी परेशानी का सामना वाहन चालकों को करना पड़ा। इसे बाद दिन में धूप निकलने से मौसम काफी साफ हो गया। अधिकतम तापमान 22 डिग्री रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा। तापमान की दोनों ही स्थितियां समान्य रही। अब दो दिन तक कोहरा रहेगा। अभी दो दिन में अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री तक जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान धीरे धीरे बढने का सम्भावना है। इस समय हवा की रफ्तार आठ किमी प्रति घंटा है। आज से एक पश्चिमी विक्षोभ फिर से बन रहा है। लेकिन इसका असर मैदानी इलाकों में बिल्कुल नहीं पड़ने वाला है। इसके बाद 20 फरवरी तक दो पश्चिमी विक्षोभ और वातावरण में बनेंगे। इससे पहाडी राज्यों में बारिश और बर्फ गिरेगी। जिससे इसका असर पश्चिमी उप्र और मेरठ सहित दिल्ली एनसीआर पर पड़ेगा।

Hindi News / Meerut / Weather Update News Today : बढ़ता तापमान कराने लगा सर्दी में गर्मी का अहसास,सक्रिय होने लगा एक और पश्चिमी विक्षोभ

ट्रेंडिंग वीडियो