यह भी पढ़ेंः
मोबाइल फोन भीगने के बाद इन आसान तरीकों से इसे खराब होने से बचाएं 16 अगस्त से धरने पर बैठे हैं दरअसल, गन्ना भुगतान की मांग को लेकर 16 अगस्त से कमिश्नरी चौक स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क पर धरने पर बैठे थे, लेकिन इस बीच किसी अधिकारी द्वारा उनकी सुध नहीं लिए जाने से नाराज इन गन्ना किसानों का सब्र का बांध टूट गया और फिर किसान प्रदर्शन करते हुए सीधा कमिश्नरी कार्यालय में पहुंच गए। अंदर पहुंचकर किसानों ने पहले तो नारेबाजी की फिर अपना हुक्का और दरी लाकर यही पर अपना डेरा डाल लिया। किसानों का कहना है कि सरकार ने 14 दिन के अंदर किसानों का भुगतान करने की बात कही थी, लेकिन आठ महीने का भुगतान किसानों काे नहीं मिला जिससे किसानों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। किसान अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ तो हैं ही, इसके अलावा अपने बच्चों की शादी तक नहीं कर पा रहे।
यह भी पढ़ेंः
योगी की सड़कों के गड्ढों में इतना पानी कि किसानों ने यहां बो दिया धान एक सितंबर को आत्मदाह या जलसमाधि लगाएंगे किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनका भुगतान एक तारीख से पहले नहीं हुआ तो आगामी एक सितंबर को भारी संख्या में किसान मेरठ के कमिश्नरी पार्क में इकट्ठा होंगे और आत्मदाह या जलसमाधि का फैसला लेंगे। अजगहर किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि गन्ना किसानों को यदि न्याय नहीं मिलता है तो एक सितंबर के बाद आंदोलन शुरू किया जाएगा। यह चेतावनी वहां मौजूद एडिशनल कमिश्नर आरएन धामा के सामने दी गई। जब एडिशनल कमिश्नर से इस बारे में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया से बात करने से साफ मना कर दिया।