scriptAdmission: बिना अंकों के सामान्य रूप ये प्रोन्नत छात्रों को भी मिलेगा ग्रेजुएशन में एडमिशन | Students promoted from class 12th will also have admission in CCS | Patrika News
मेरठ

Admission: बिना अंकों के सामान्य रूप ये प्रोन्नत छात्रों को भी मिलेगा ग्रेजुएशन में एडमिशन

Admission: क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कई कॉलेजों ने बोर्ड को इंटरनल अंक नहीं भेजे। जिसकी वजह से मार्कशीट में अंक न देकर प्रमोट लिखा गया है।

मेरठSep 01, 2021 / 03:52 pm

Nitish Pandey

ccs-university.jpg
मेरठ. कोरोना की वजह से 12वीं में ऐसे छात्र जो बिना अंकों के सामान्य रूप से प्रोन्नत किए गए हैं उन सभी विद्यार्थियों को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए शासन की ओर से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी किए हैं। मेरठ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं राजकीय, एडेड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश भेज दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2021: सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ, मेरठ और आसपास के जिलों में मौसम हुआ सुहाना

कोरोना की वजह से नहीं हुई थी बोर्ड परीक्षा

बता दें कि कोविड की वजह से इस बार बोर्ड परीक्षाएं नहीं हुई थीं। ऐसे में सभी बोर्डों ने हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया। 12वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर स्नातक प्रथम वर्ष में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा कुछ अन्य विवि में कहीं प्रवेश परीक्षा अथवा 12वीं कक्षा के परिणाम की मेरिट पर स्नातक कक्षाओं में दाखिले लिए जा रहे हैं। 12वीं कक्षा के कई ऐसे छात्र हैं, जिनको परीक्षा में सामान्य रूप से प्रोन्नत कर दिए गए हैं।
छात्रों को एमिशन में नहीं होगी असुविधा

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कई कॉलेजों ने बोर्ड को इंटरनल अंक नहीं भेजे। जिसकी वजह से मार्कशीट में अंक न देकर प्रमोट लिखा गया है। इसलिए सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अभ्यर्थियों के दाखिले के लिए समुचित व्यवस्था की जाए ताकि उनके प्रवेश में किसी भी तरह की कठिनाई न उत्पन्न हो।

Hindi News / Meerut / Admission: बिना अंकों के सामान्य रूप ये प्रोन्नत छात्रों को भी मिलेगा ग्रेजुएशन में एडमिशन

ट्रेंडिंग वीडियो