मेरठ कचहरी के ठीक सामने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क है। इस पार्क में आए दिन धरने प्रदर्शन होते हैं। पार्क से चंद कदम की दूरी पर डीएम आवास और कमिश्नर का कार्यालय है। अंबेडकर पार्क आवारा गोवंश की आराम गाह बना हुआ है।
पार्क में हरी घास खाने के लिए सुबह से ही आवारा गोवंश आ जाते हैं। उसके बाद दिन भर आवारा गोवंशों का कब्जा रहता है। मेरठ के जागरुक व्यापारी नेता विपुल सिंघल ने इसका वीडियो बनाकर पत्रिका को भेजा है।
उन्होंने पत्रिका के माध्यम से मेरठ प्रशासन से मांग की है कि वो इसको संज्ञान लें। विपुल सिंघल ने कहा कि आने वाले दिनों में 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती भी है। आवारा गोवंश के कारण पार्क की हरियाली नष्ट होती है।
बता दें कि मेरठ में आवारा गोवंश के लिए कई स्थानों पर गोशालाएं खोली गई हैं। लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर आवारा गोवंशों का झुंड फिरता रहता है।
यह हाल सिर्फ अंबेडकर पार्क का नहीं है। बल्कि मेरठ के प्रमुख चौराहों और सडकों पर भी आवारा गोवंशों का झुंड दिखाई दे जाता है। जिसके चलते आए दिन वाहन चालक भी हादसों का शिकार होते हैं।
Hindi News / Meerut / योगी राज में मेरठ के अंबेडकर पार्क पर छुट्टा जानवरों का कब्जा, DM,कमिश्नर का ऑफिस है चंद दूर, देखें वीडियो