यह भी पढ़ेंः
सीएम योगी की विशेष टीम का दिखा असर, अब चिकित्सक रोजाना मरीजों से पूछेंगे- कोई परेशानी तो नहीं आपको मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष के अनुसार मेरठ और आसपास का मंगलवार को अधिकतम तामपान 33.6 और रात का 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। सोमवार के मुकाबले तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई, जबकि रात का तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। डा. सुभाष के अनुसार मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से छह और रात का दो डिग्री सेल्सियस कम रिकार्ड हुआ। उनके अनुसार 15 मई तक मौसम में फिर परिवर्तन देखा जा रहा है। तेज हवाएं और बारिश हो सकती है। इस दौरान दिन का पारा 35-36 जबकि रात का तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः
श्रमिकों को घर जाने के लिए झेलनी पड़ रही मुश्किलें, सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ रही धज्जियां निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 16 मई से मैदानों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी के आसार हैं। कुछ स्थानों पर लू भी दस्तक दे सकती है। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के जनपदों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं, बारिश के बाद से मेरठ में वायु की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 85 दर्ज हुआ जो सोमवार को 80 के स्तर पर था।