scriptAadhar update camps : आधार बनवाए हो गए दस साल से अधिक तो तुरंत करें ये काम, इस जिले में लगा कैंप | special camps for Aadhar card update in Baghpat | Patrika News
मेरठ

Aadhar update camps : आधार बनवाए हो गए दस साल से अधिक तो तुरंत करें ये काम, इस जिले में लगा कैंप

Aadhar update camps in Baghpat अगर आपका आधार कार्ड बने 10 साल से अधिक हो गए हैं तो तुरंत इसको अपडेट कराए। इस समय बागपत में आधार अपडेट करवाने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आसानी से आधार कार्ड को अपडेट करवाया जा सकता है। इसे लिए जिला प्रशासन ने जिले के निवासियों को सलाह दी है कि अगर आधार बने हुए 10 साल से अधिक समय हो गया है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार को तुरंत अपडेट जरुर कराए।

मेरठNov 07, 2022 / 02:36 pm

Kamta Tripathi

आधार बनवाए हो गए दस साल से अधिक तो तुरंत करें ये काम, इस जिले में लगा कैंप

आधार बनवाए हो गए दस साल से अधिक तो तुरंत करें ये काम, इस जिले में लगा कैंप

Aadhar update camps in Baghpat भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ और जिलाधिकारी राजकमल यादव जी के निर्देशन में बागपत जिले में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके। इसके लिए विशेष आधार कैंपो का आयोजन किया जा रहा है। जैसा की सभी जानते हैं कि आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है। अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है।
आधार में एक ख़ास फीचर है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है विशेष तौर पर अपना पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी हमेशा अपडेट रखे। इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए अधिक समय हो गया है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराए। आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण (PoA) और पहचान का प्रमाण(PoI) लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराए।

यह भी पढ़ें

Contaminated water in Meerut : सरधना में दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार, अधिकारियों ने लगाई दौड़े


आधार अपडेट आप दो प्रकार से करा सकते है
1. इसके लिए आप अपने नजदीकी आधार केंद्र आए यहाँ आप 50 रुपया देकर अपना आधार अपडेट करा सकते है। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लॉग इन करें। आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Hindi News / Meerut / Aadhar update camps : आधार बनवाए हो गए दस साल से अधिक तो तुरंत करें ये काम, इस जिले में लगा कैंप

ट्रेंडिंग वीडियो