scriptUP Assembly Elections 2022 : सपा प्रत्याशियों का गजब कारनामा,कोई बना दुल्हा तो किसी ने सड़क पर जमकर लगाए ठुमके | SP candidates are campaigning in unique way | Patrika News
मेरठ

UP Assembly Elections 2022 : सपा प्रत्याशियों का गजब कारनामा,कोई बना दुल्हा तो किसी ने सड़क पर जमकर लगाए ठुमके

UP Assembly Elections 2022 सपा प्रत्याशियों का गजब प्रचार,कोई बना दुल्हा बना तो किसी ने सड़क पर जमकर लगाए ठुमके चुनाव प्रचार को मात्र चंद घंटे शेष बचे हैं। ऐसे में प्रत्याशी चुनाव प्रचार के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए हर हथकंड़े अपना रहे प्रत्याशियों में गठबंधन के प्रत्याशी सबसे आगे हैं। ग्रेटर नोएडा के प्रत्याशी दुल्हा बनकर बग्धी पर बैठकर निकले तो दूसरी ओर अमरोहा से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर ने सड़क पर जमकर डांस किया।

मेरठFeb 08, 2022 / 02:49 pm

Kamta Tripathi

UP Assembly Elections 2022 : सपा प्रत्याशियों का गजब प्रचार,कोई बना दुल्हा बना तो किसी ने सड़क पर जमकर लगाए ठुमके

UP Assembly Elections 2022 : सपा प्रत्याशियों का गजब प्रचार,कोई बना दुल्हा बना तो किसी ने सड़क पर जमकर लगाए ठुमके

UP Assembly Elections 2022 अमरोहा से मुखिया गुर्जर सपा रालोद गठबंधन से सपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं। मुखिया गुर्जर जब प्रचार के दौरान एक कस्बे में पहुंचें तो वहां पर अखिलेश को सीएम बनाने के गाने पर उन्होंने जमकर ठुमके लगाए। नेताजी को ठुमके लगाते देख समर्थक भी खुद को नहीं रोक सके और वो भी खूब थिरके। काफी देर तक सपा प्रत्याशी डांस करते रहे। इस दोरान वो वोट मांगना भी भूल गए। सपा प्रत्याशी को इस तरह से डांस करता देख हर कोई हैरान था। वहीं दूसरी ओर एक अन्य प्रत्याशी तो ठुमके लगाने वाले नेता जी से दो हाथ आगे निकला। ये प्रत्याशी हैंं ग्रेटर नोएडा आरएलडी गठबंधन से चुनाव लड़ रहे अवतार भड़ाना।
अवतार भड़ाना जब दूल्हे की तरह सजकर बग्गी पर बैठ कर ढोल नगाड़ा लेकर प्रचार के लिए निकले तो लोग देखकर हैरान हो गए। बग्धी पर बैठे इस प्रत्याशी के आगे नाचते गाते हुए उसके समर्थक चल रहे थे। इतना ही नहीं ढोल और नगाडों की थाप पर नाच रहे अवतार भड़ाना के समर्थकों ने लोगों से वोट देने की भी अपील की। सड़क पर रात में जिसने भी यह दृश्य देखा वह हैरान हो गया। पहले तो देखकर यही लग रहा था कि यह किसी दुल्हे की बारात है। लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह किसी दुल्हे की बारात नहीं बल्कि प्रत्याशी प्रचार कर रहा है तो लोग प्रचार के इस तरीके से अचंभित हो गए।
यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : पहले चरण की इन सीटों पर भाजपा और गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर,कहीं मुकाबला त्रिकोणीय

अवतार सिंह भड़ाना के प्रचार में भारी संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ता दूल्हे की बग्धी पर सजकर निकले आरएलडी प्रत्याशी अवतार भड़ाना जेवर से प्रत्याशी हैं। भड़ाना प्रोटोकॉल की धज्जियां पहले भी उडा चुके हैं। चुनाव लड़ रहे भड़ाना को नियमों से कोई मतलब नहीं है। रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू होने के बाद भी वे रात तक बग्धी पर बैठकर ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर घूमते रहे। लेकिन उनको न तो किसी पुलिस अधिकारी ने रोकने की हिम्मत की और न किसी प्रशासनिक अधिकारी ने। आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी अवतार भड़ाना बड़ी शान के साथ दूल्हे की तरह सजकर बग्धी पर बैठकर ढोल नगाड़ा लेकर देर रात अपना चुनाव प्रचार करते रहे।

Hindi News / Meerut / UP Assembly Elections 2022 : सपा प्रत्याशियों का गजब कारनामा,कोई बना दुल्हा तो किसी ने सड़क पर जमकर लगाए ठुमके

ट्रेंडिंग वीडियो