scriptबसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटों ने तानी पिस्टल, पुलिस ने दबाया मामला | Sons of former BSP MP Shahid Akhlaq show pistol to employee in restaurant | Patrika News
मेरठ

बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटों ने तानी पिस्टल, पुलिस ने दबाया मामला

मेरठ में बसपा के पूर्व सांसद के बेटों ने रेस्टोरेंट में पिस्टल तान दी। बता दें कि इससे पहले भी बसपा सांसद के बेटों पर हर्ष फायरिंग के आरोप लगे हैं।

मेरठApr 20, 2023 / 07:37 pm

Kamta Tripathi

बसपा के पूर्व सांसद के बेटों ने रेस्टोरेंट में तान दी पिस्टल, पुलिस ने तीन घंटे दबाया मामला

बसपा से पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का बेटा।

मेरठ में बसपा के पूर्व सांसद के बेटों ने रेस्टोरेंट में घुसकर पिस्टल तान दी। इससे रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

शाहिद अखलाक मेरठ से बसपा के पूर्व सांसद हैं। अखलाक के बेटे शाकिब और सोहेब पर पिस्टल तानने का आरोप है। बताया गया कि दोनों ने कचहरी रोड स्थित बिगीज रेस्टोरेंट में घुसकर पिस्टल तान दी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने कई घंटे तक मामले को छुपाए रखा।
IG र्आर एसएसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने सिविल लाइन इंस्पेक्टर को आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं।
एसएसपी ने इस मामले में सिविल लाइन पुलिस को दोनों का 151 में चालान करने के लिए कहा है।
इस पूरे प्रकरण में पुलिस तीन घंटे तक दोनों आरोपियों को थाने ले जाने की बजाय घुमाती रही। इससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि कही पिस्टल को बदल तो नहीं दिया गया। पुलिस इतनी देर तक आखिर पूरे मामले को मीडिया से क्यों छुपाती रही। इसको लेकर आईजी जांच बिठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

atiq ahmed murder update: अतीक अहमद के हत्यारोपी सनी का लारेंस विश्नोई से निकला ये कनेक्शन

पुलिस ने अभी तक रेस्टोरेंट की फुटेज देखना जरूरी नहीं समझा। वहीं, रेस्टोरेंट के कर्मचारी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। उनका कहना है कि हम कुछ नहीं बोल सकते हैं।

फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, आरोपियों को छोड़ने की बात भी कही जा रही थी।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि जानकारी होने के बाद उन्होंने पिस्टल देखने के लिए अपने पास मंगा ली थी, पुलिस को निर्देश दे दिए गए थे कि आरोपी की पिस्टल जब्त करके उसका 151 में चालान करे। उन्होंने कहा कि पुलिस कानून के मुताबिक सही कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Meerut / बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटों ने तानी पिस्टल, पुलिस ने दबाया मामला

ट्रेंडिंग वीडियो