यह भी पढ़ें-
ऑनर किलिंग: भाईयों ने कराई थी बहन और उसके प्रेमी व भाई की हत्या, शवों के साथ की थी बर्बरता दरअसल, थाना लिसाड़ी गेट अंतर्गत लक्खीपुरा माेहल्ले में गत मंगलवार की रात में परवेज पुत्र सलीम मलिक जब अपने घर की छत पर लेटा हुआ था तो अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद उसे पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। तत्काल पुलिस की 4 टीमों का गठन कर घटना के खुलासे के लिए सक्रिय किया गया। टीम ने घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए अभियुक्तों तनवीर और शाहरुख को मय आला कत्ल तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पाया गया कि मृतक अपनी बहन के साथ अश्लील व्यवहार करता था, जिससे परेशान होकर मृतक की मां ने अपने दामाद को 50 हजार की सुपारी दे दी थी। दामाद ने अपने भाई तनवीर से यह घटना कराई थी। इस प्रकार अपराध में संलिप्त पाए जाने पर मृतक की मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकार इस घटना में सम्मिलित सभी तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।