एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि इस बार परीक्षा के दौरान एसटीएफ भी सक्रिय रहेगी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से आगाह किया है कि विभिन्न परीक्षाओं में एसटीएफ ने काफी संख्या में साल्वर गैंग पकड़े हैं। बोर्ड परीक्षा में भी यह गैंग सक्रिय रहेगा। हर साल बोर्ड परीक्षा होती है, यह मानकर केंद्र प्रभारी अपनी सतर्कता व सजगता कतई कम न करें।
यह भी पढ़े : UP Board Exam 2022 : परीक्षा केंद्र में ऐसी होगी प्रश्नपत्र की सुरक्षा, नकल रोकने को तैनात होंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान कोई भी छात्र किसी भी तरह से अलग स्थिति, परिस्थिति में दिखे, अलग हावभाव में दिखे तो उसकी जाच करें, पड़ताल करें और पुलिस को भी सूचित करें। हर केंद्र पर पुलिसकर्मी रहेंगे और छात्रों की तलाशी में शिक्षकों की मदद करेंगे। केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी। जरूरत के अनुरूप बढ़ा भी सकते हैं। एक किमी के दायरे में फोटोकापी की दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रहेंगी।