scriptमोबाइल फोन भीगने के बाद इन आसान तरीकों से इसे खराब होने से बचाएं | Save your mobile phone when drenched apply easy tips | Patrika News
मेरठ

मोबाइल फोन भीगने के बाद इन आसान तरीकों से इसे खराब होने से बचाएं

इस तरीकों को अपनाने के लिए सावधानी भी बरतनी होगी

मेरठAug 24, 2018 / 05:05 pm

sanjay sharma

meerut

मोबाइल फोन भीगने के बाद इन तरीकों से इसे खराब होने से बचाएं

मेरठ। बारिश के दिनों में आपका मोबाइल फोन अक्सर भीग जाता है या फिर पानी में गिर जाता है तो उसे खराब होने की संभावना रहती है। स्मार्ट फोन हो या जनरल, दोनों के भीगने के बाद उसे ठीक कराने के लिए बाजार ले जाना ही पड़ता है आैर इसे ठीक कराने में रकम लगानी पड़ती है। मोबाइल फोन बारिश में भीगने के बाद यदि थोड़ी सजगता दिखाएं तो आप अपने मोबाइल को खुद ही ठीक कर लेंगे। क्योंकि पानी की एक बूंद भी फोन के अंदर चली गर्इ तो यह फोन के सर्किट्स को अापस में जोड़कर मोबाइल फोन को खराब कर देती है।
यह भी पढ़ेंः बैंक के खाते में आधार कार्ड को लेकर यह जानकारी नहीं होगी आपके पास, जानिए इसके बारे में

बाइल भीगने के बाद सबसे पहले यह करें

समार्ट या जनरल फोन पानी में भीगने पर इसका बैक कवर खोलकर मोबाइल से बैटरी अलग कर लें। मोबाइल का स्विच आॅन न करें। बैटरी के नीचे सफेद रंग का छोटा स्टीकर चिपका होता है, अगर मोबाइल के अंदर पानी गया है तो यह स्टीकर लाल या गुलाबी रंग में बदल जाता है। मतलब, अगर मोबाइल के अंदर थोड़ी भी नमी होती है तो इस स्टीकर का रंग बदल जाता है। बैटरी के साथ-साथ फोन के सिमकार्ड, मेमोरी कार्ड, हेडफोन, चार्जर आदि लगे हैं तो इन्हें तुरंत अलग कर लें। इसके बाद मोबाइल को काॅटन के कपड़े से पोंछ लेें, इससे कुछ हद तक इसकी नमी खत्म हो जाती है।
यह भी पढ़ेंः ग्रुप डी के पदों की भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने किया यह इंतजाम

मोबाइल फोन को एेसे न सुखाएं

मोबाइल फोन भीग जाने पर फोन को गर्म हवा देने वाले यंत्र जैसे- हेयर ड्रेसर या माइक्रोवेव से न सुखाएं, इससे फोन ज्यादा खराब हो जाने का खतरा रहता है। फोन को पंखे की हवा में सुखाया जा सकता है आैर इसके अंदर की नमी कम की जा सकती है। साथ ही वेक्यूम क्लिनर से भी 15 मिनट के लिए सुखाया जा सकता है।
सबसे अच्छा तरीका है ‘चावल’ से

अगर इनसे भी फोन के अंदर गीलापन या नमी खत्म नहीं हो रही है तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका चावल है। मोबाइल फोन भीग जाने के बाद उसे चावल के डिब्बे या कंटेनर के अंदर डालकर उसे धूप में रख दीजिए। धूप के कारण चावल का तापमान बढ़ जाएगा आैर यह फोन के अंदर के पानी को सुखा देता है। यह तरीका 24 से 48 घंटे के लिए अपनाना पड़ेगा। इससे निश्चित ही आपका भीगा मोबाइल फोन खराब होने से बच जाएगा आैर भीगने के बाद आपको इसे ठीक कराने की हजारों की रकम भी बच जाएगी। मोबाइल एक्सपर्ट पीयूष का कहना है कि मोबाइल गीला होने के बाद उसका तब तक स्विच आॅन न करें, जब तक उसके पार्ट्स की नमी खत्म न हो जाए, वरना स्पार्किंग हो सकती है आैर मोबाइल डेमेज हो सकता है।

Hindi News / Meerut / मोबाइल फोन भीगने के बाद इन आसान तरीकों से इसे खराब होने से बचाएं

ट्रेंडिंग वीडियो